Twine Tower: भ्रष्टाचार कर के बनाया गया
नोएडा का ट्विन टॉवर को कोर्ट के आदेश के
बाद आज दोपहर ठीक 2: 30 बजे उसे जमी
डोज कर दिया गया । बटन दबाते ही 40 मंजिला
इमारत को 8 सेकंड के अंदर अंदर उसका नामों
निशा मिटा दिया गया। जिस जिस ने ये कारनामा
देखा वो हैरान रह गया की बनाने में कई साल
लगे और गिराने में महज़ 9 सेकंड भी नही लगे।
नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित ट्विन टॉवर को
रविवार को ठीक 2:30 बजे उसे गिरा दिया गया।
इसको ठीक ढंग से गिरने के लिए 3 देशों के
इंजीनियर को बुलाया गया था। ताकि अगल
बगल के बिल्डिंग को नुकसान न पहुंचे।
दोपहर ठीक 2:30 बजे साईलेन बजते ही बटन
को दबा दिया गया और महज़ चंद सेकेंड में
बिल्डिंग जमीन में जा बैठी। जैसे ही बिल्डिंग गिरी
उसके चारों तरफ़ धूल का एक गुबार उठा गया
ऐसा लग रहा था मानो बदल उतर आए हैं।
ये बिल्डिंग भ्रष्टाचार कर के बनाया गया था
जिसका कई सालो तक कोर्ट में केस चला अंत में
कोर्ट ने इस बिल्डिंग को गिरने का आदेश दिया।
ये बिल्डिंग लगभग 800 सौ करोड़ की लागत से
बना था। ये बिल्डिंग कुतुब मीनार से भी ऊंचा
बनाया गया था। इसको गिराने के लिए 3700
किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।
बिल्डिंग को इस तरह से गिराया गया की पूरी
बिल्डिंग सीधा जमीं में समा गई।
👇👇 क्लिक कर के देखे किस तरह गिराया
गया बिल्डिंग
देखें किस तरह गिरी बिल्डिंग
1 टिप्पणियाँ