IND VS AUS T20: आज ऑस्ट्रेलिया से होगा दूसरा मुकाबला क्या टीम इंडिया बचा पाएगी सीरीज? मैदान पर क्यों संघर्ष करते दिख रही है टीम इंडिया? जानें पूरी ख़बर

India vs Australia T20 2022: इसमें कोई शक नही की टीम इंडिया की हालत ख़राब हैं, मैदान पर खिलाड़ियों का जुनून नही देखने को मिल रहा हैं, T20 World Cup 2022 को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय  बचा हैं , लेकिन भारतीय खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं, 200 से ज्यादा रन बना कर भी उसे बचा नही पा रहे हैं, इससे इंडिया पर गंभीर सवाल उठ रहा है की क्या ये टीम वर्ल्डकप जीत पाएगी? क्या ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर हमारे बल्लेबाज़ और गेंदबाज अच्छा रोल निभा पाएंगे? 



हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार हैं रोहित गलत खिलाड़ियों का कर रहे हैं चयन.


वैसे तो रोहित शर्मा को T 20 का सबसे बड़ा कप्तान माना जाता हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से उनका जादू नहीं चल पा रहा हैं, टैलेंटेड खिलाड़ी को बाहर रख कर नए खिलाड़ियों को अजमान रहे हैं, जबकि गेंदबाजी में बुमारह जैसे बॉलर को बाहर रख रहे हैं और बेहद ही ख़राब प्रदर्शन कर रहें भुनेश्वर कुमार को बार बार मौका दे रहे हैं।

हार का दूसरा कारण बन रहा हैं ख़राब फिल्डिंग और गेंदबाजी..


बल्लेबाज तो पिच पर अच्छा खासा रन बना दे रहे है लेकिन गेंदबाजों के लिए कम पड़ जा रहा है और आसानी से लूटा दे रहे हैं, डेथ ओवरों में कोई भी गेंदबाज सही ठिकाने पर गेंद नही फेंक पा रहा हैं, जो हार का सबसे ज्यादा जरिया बन रहा हैं। मैदान पर खिलाड़ी आसान सा कैच टपका दे रहें हैं, पहले टी 20 में कई कैंच खिलाड़ियों ने छोड़ा था।

आज हैं करो या मारो का मुक़ाबला..


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले टी 20 में भारत को मिली करारी हार के बाद आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, अगर आज भारत जीत लेता हैं तो सीरीज जिंदा रहेगी वरना सीरीज आज ऑस्ट्रेलिया के नाम हो जायेगा, आज का मुकाबला करो या मरो का हैं। आज रोहित शर्मा गेंदबाजी में बदलाव के साथ उतर सकते हैं, भुनेश्वर के जगह जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जा सकता हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ