Manforce tablet : अगर हम बात करे manforce 100 mg की तो आज के दौर में हर व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ फूल मज़े लेना चाहता हैं लेकिन इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में उसे मानसिक और शारीरिक रूप से स्टैमिना नहीं मिल पाता जिसके कारण वह तरह तरह के मेडिसिन का सहारा लेता हैं ताकि Phisical relationship का पूरा आनंद लें सकें। तो आइए जानते हैं इंडिया में सबसे पॉपुलर दवा manforce 100 के बारे में पूरी जानकारी.
Manforce 100 mg : मैनफोर्स 100 (mankind) कंपनी की बनाई हुई दवा जिसका फॉर्मूला (sidenafil Ip) सिडेनाफिल आईपी हैं। मैनफोर्स के कई सारे पावर होते हैं जैसे मैनफोर्स 50 mg मैनफोर्स 100mg या मैनफोर्स स्टेलांग जैसी दवाइया मार्केट में मौजूद हैं जो केमिस्ट के दुकानों पर आसानी से मिल जाती हैं। और इसका ब्रांड नेम बड़ा होने के वजह से ये काफ़ी पॉपुलर हैं जिसे हर कोई नाम सुन कर उसे खरीद कर use करता हैं लेकिन उसे सही मायनों में इसका इस्तेमाल करना नहीं आता है जो की बाद में चल कर ये दवा काम करना बंद कर देती हैं और शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं।
मैनफोर्स का कब और कैसे इस्तेमाल करें
मैनफोर्स को आप तभी इस्तेमाल करें जब आपके शरीर में वास्तव में जरूरत हो, जब आप को लगे कि आप के पेनिस में पूरी तरह से (erection) इरेक्शन की कमी है या शरीर में स्टैमिना की कमी हैं जिसके कारण Relationship पर असर पड़ रहा हैं तो उस दौरान आप मैनफोर्स 100 mg का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पेनिस में (erection) इरेक्शन आ रहा हैं लेकिन शरीर की स्टैमिना की कमी होने के वजह से चरम पर नही आ रहे हैं तो उस दौरान आप मैनफोर्स 50 mg का इस्तेमाल कर सकता हैं।
मैनफोर्स इस्तेमाल करने के लिए आप पहले हल्का भोजन कर ले और फिर दवा को ले याद रखें इसे खाली पेट नही लेना हैं। उसके बाद आप को कुछ एनर्जिक चीज़ लेना है जैसे दूध, केला, या जूस इससे ये फायदा होगा की जो आप ने जो दवा खाया हैं वो एनर्जी आपके शरीर से नहीं खींचेगी बल्कि इन खाए हुए चीजों से खीच कर आपको स्टैमिना देगी।
मैनफोर्स के side effects क्या हैं ?
अगर आप मैनफोर्स को कभी कभार लेते है जैसे महीने में एक या दो बार तो ये आपके शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं करता हैं। लेकिन अगर आप इसे नियमित तौर पर लेटे हैं तो ये आपके शरीर पर गहरा इफेक्ट कर सकता हैं, जैसे आपके सिर में दर्द बना रहना, जी मचलना, नींद में कमी आना, भूख न लगाना, या पेशाब में जलन और किडनी में कुछ दिक्कतें कर सकता हैं। अगर आप इसे नियमित तौर पर लेना नहीं बंद करते तो ऐसा देखा गया है की दवा कुछ दिनों बाद काम करना बंद कर देता है जिसके वजह से आपको और ज्यादा पावर की दवाई लेना शुरू कर देते हैं जो आगे चल कर शरीर पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं।
तो उम्मीद हैं आप को इस लेख से काफ़ी जानकारी मिल गई होगी। और आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे।
0 टिप्पणियाँ