India vs Nepal live match: भारत बनाम नेपाल का मुक़ाबला आज पल्लेकल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. भारत के पहला मुक़ाबला पाकिस्तान के खिलाफ़ बारिश में भेट चढ़ गया था, इसे में पाकिस्तान और भारत को प्वाइंट बराबर का शेयर करना पढ़ा, वहीं भारत आज का मुकाबला नेपाल से बड़े अंतर पर जितना चाहेगा, वैसे भी नेपाल की टीम भारत के आगे बेहद कमज़ोर दिख रही हैं।
![]() |
Ind vs Nepal |
- इसे भी पढ़े 👉 वर्ल्ड कप 2023 का फुल शेड्यूल जानिए..
- इसे भी पढ़े 👉 ये 10 बल्लेबाज़ मचा सकते हैं गदर
- इसे भी पढ़े 👉 क्रिकेट वर्ल्डकप के बारे में पढ़े रोमांचक बाते
भारत के ओपनर बने सिरदर्द
भारतीय ओपनर कुछ साल से लगा तार स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं, और एक अच्छी शुरुआत नही दे पा रहे है जिससे मिडिल ऑर्डर पर काफी ज्यादा दबाव देखने को मिलता हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टॉप 3 बल्ले बाज ताश के पत्ते की तरह एक के बाद एक ढग गए, ना रोहित का बल्ला चला ना गिल गेंद को भाप पा रहे थे, न ही किंग कोहली विराट रूप अपना सके, वो तो भला हो ईशान किशन और हार्दिक पंड्या का जो डूबती नैय्या को खे कर किनारे लगाया, वहीं बात करे पाकिस्तान के बल्लेबाज़ और गेंदबाज दोनो ही इस वक्त कहर बरपा रहे हैं।
एशिया कप छोड़कर मुंबई लौटे जसप्रीत बुमराह..
भारतीय तेज गेदबाज जसप्रीत बुमारह एशिया कप छोड़कर वापस घर लौट आए है, कयास ये लगाया जा रहा है की कहीं बमराह की छोट उबर तो नही आई, आयरलैंड के खिलाफ icc ने बुमराह को कप्तान के तौर पर भेजा था, इसे में सवाल ये उठता है कि बुमराह अगर चोटिल होते तो उन्हे एशिया कप में न चुना जाता, और पाकिस्तान के खिलाफ़ एक गेंद भी नही फेंका था तो वापस घर क्यों गए, इसे में ख़बर आ रही हैं की बुमराह की वाइफ की डिलेवरी होने वाली हैं इस कारण बुमराह घर वापसी की हैं।
मो. शमी को मिलेगा मौका..
भारतीय तेज़ गेंदबाज मोह. शमी को पाकिस्तान के खिलाफ़ मुकाबले में मौका नहीं दिया गया था इसे में सवाल ये उठ रहा था की इतने अनुभवी गेंदबाज को बाहर क्यू रखा गया, वही बुमराह के गैरमौजूदगी में नेपाल के खिलाफ़ शमी को मौका मिल सकता हैं।
0 टिप्पणियाँ