Ind vs Aus T20: आज खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T 20 मैच जानें ख़ास बाते

 India vs Australia t20 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच भारत ने पहला टी 20 मैच जीतकर कर सीरीज में 1–0 की बढ़त ले ली हैं, भारतीय टीम इस बार यूवाओ से लैस हैं, और पूरी टीम नई तरीके से मैदान पर उतरेगी, टीम का ज़िम्मा विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव को दी गई है, सूर्य कुमार यादव ने पहले मैच में जिस तरह से कप्तानी की लोगों को दिखा दिया की उसमे कितना हुनर अभी बाकी हैं, 209 रनो का लक्ष्य बड़ी आसानी से पूरा कर लिया, कैप्टन सूर्या ने 42 गेंदों में 80 रन की ताबक तोड़ पारी खेली। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था। दूसरा टी 20 आज रात 7 बजे से खेला जायेगा।


Ind vs aus t20 


भारतीय टीम का प्लेइंग 11


यशस्वी जायसवाल

ऋतुराज गायकवाड़

ईशान किशन

सूर्य कुमार यादव

अक्सर पटेल

रवि बिश्नोई

अर्शदीप सिंह 

तिलक वर्मा

रिंकू सिंह

मुकेश कुमार

प्रसिद्ध कृष्ण


ऑस्ट्रेलिया टीम के 11 खिलाड़ी 


एम शॉर्ट

स्टीव स्मिथ

जोश इंग्लिश

आरोन हरदिले

मार्कस स्टोनिश

त्रविश हेड

टीम डेविड

मैथ्यू वेड

तनवीर सांघा

जेसन बारहोंडोफ

एस एबॉट 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ