Bilkis Bano Case: गोधरा काण्ड में 5 महीने की प्रेगनेट बिलकिस बनो के साथ गैंग रेप करने वाले आरोपी आज रिहा हो गए जानिए वो दर्दनाक हादसा

Bilkis Bano case: सन 2002 में हुए 

गोधरा काण्ड ( Godhara kand ) का वो 

खौफनाक मंज़र तो सभी को याद होगा, उसमे 

क्या हुआ था, किस पर कितना जुल्म हुआ था 

उस हादसे को लोग अभी तक नही भूले। उस दंगे 

में 11 दंगाइयों ने मिलकर बिलकिस बनो का 

गैंग रेप किया था वो भी उस समय जब उनके ।

पेट में 5 माह का बच्चा था। इतना ही नहीं 

बिलकिस बनो के परिवार के 7 लोगों को बेरहमी 

से मौत के घाट उतार दिया था ।




उसके बाद बिलकिस बनो ने एक लंबी लड़ाई 

अकेले ही लड़ी जिसके बाद उन 11 दोषियों को 

उम्र कैद की सज़ा दिलवा दी थी। ये लड़ाई 

बिलकिस बनो ने उस समय लड़ी जब उनके 

परिवार के 7 लोगों को बेरहमी से मार दिया गया 

था और उसके बाद बिलकिस बनो को 11दरिंदे 

मिलकर एक साथ गैंग रेप किया और उनको 

अधमरे हालत में छोड़ दिया उसके बाद बिलकिस 

बनो ने अकेले अपने आप को संभाला और उन 

दोषियों के खिलाफ़ लड़ाई लड़ी।



15 अगस्त के दिन कोर्ट ने 11 दोषियों को छोड़ने का आदेश दिया।


बिलकिस बनो का एक बार फ़िर ज़ख्म हरा हो 

गया जब उन्हें पता चला कि 15 अगस्त के दिन 

कोर्ट ने उनके 11 आरोपियों का सज़ा माफ़ कर 

दिया हैं, वो भी उस समय जब पीएम नरेंद्र मोदी 

ने लाल किला से बेटियों को इंसाफ़ देने की बात 

कर रहे थे। 


15 अगस्त को कोर्ट ने रिहाई का आदेश दिया 

और 16 अगस्त को वो सभी आरोपी रिहा हो 

गए। 


इस रिहाई असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर तंज 

कसा और कहां आज़ादी के अमृत महोत्सव में 

इतना गंभीर धारा में सजा काट रहे आरोपियों को 
मोदी जी ने आज़ादी दे दी। 












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ