Ravish Kumar: NDTV के सबसे मशहूर
पत्रकार रवीश कुमार पर एक फ़िल्म डॉक्यूमेंट्री
बनाई गई हैं जो टोरंटो फ़िल्म फेस्टिवल में लोगों
को दिखाया जायेगा। रवीश कुमार इस वक्त देश
के सबसे बड़े पत्रकार माने जाते हैं। क्युकी आज
के दौर में जब सारे पत्रकार सरकार के साथ
मिलकर देश को दीमक की तरह खा रहे है एसे में
देश प्रेमियों के लिए रवीश कुमार एक अकेले
मीडिया जगत के चौथे स्तंभ को बचने की
कोशिश में लगे हुए हैं। जिस कारण ये लोगों के
दिलों में बसते हैं।
रवीश कुमार को मिला था
मनीष सिसोदिया कौन है और बीजेपी के लोग क्यू इनके पीछे पड़े है? क्लिक कर ले पढ़िए 👈
रवीश कुमार मीडिया जगत के सबसे बेहतरीन
पत्रकार माने जाते हैं। जब आज के दौर में सारे
पत्रकार सरकार के साथ कदम से कदम मिला
कर चल रहे हैं । उस वक्त में रवीश कुमार
इतिहास रच हैं। पिछले साल रवीश कुमार को
पत्रकारिता में दुनियां का सबसे बड़ा अवॉर्ड
"मैग्सेसे" से नवाजा गया था। जब ये अवॉर्ड रवीश
कुमार को मिला तो गोदी मीडिया में सन्नाटा छा
गया कोई भी मीडिया वाले इस ख़बर को नहीं
चलाया था। प्रधान मंत्री से लेकर मुखमंत्री तक ने
इन्हे बधाई नहीं दिया था।
बिलकिस बनो के दोषियों को छोड़े जानें पर IAS अधिकारी और जज समेत कइयों ने उठाया सवाल क्लिक कर के पढिए 👈👈
0 टिप्पणियाँ