CBI का काम क्या होता हैं? : सीबीआई का
फुल फॉर्म होता हैं ( Central Bureau of
Investigation ) और हिंदी में (केंद्रीय
अन्वेषण ब्यूरो) होता हैं। CBI भारत का सबसे
बड़ा जांच एजेंसी माना जाता हैं । CBI
अपराधिक, राष्ट्रीय सुरक्षा, पैसे की लेनदेन में
घोटाला तथा कई प्रकार की जॉच के लिए काम
में आता हैं।
Pic by Twitter
CBI का गठन सन 1963 में किया गया था
इसका मुख्यालय दिल्ली में हैं। ये सरकार और
होम मिनिस्टर के अंदर आता हैं । सीबीआई के
अधिकारी को विशेष ट्रेनिग दे कर तैयार किया
जाता हैं। सीबीआई जटिल से जटिल केश को
सुलझाने में माहिर होती हैं। CBI को जांच तब
सौंपा जाता हैं जब केश बहुत बड़ा होता है और
केश में कई तरह के कनेक्शन होने के संकेत
मिलते हैं तब सरकार द्वारा केश सीबीआई को
सौंपा जाता हैं। जिसमे ये बिना भेद भाव के
काम करता हैं।
CBI की जरूरत क्यों पढ़ी?
ऐसा कहां जाता हैं की जब हमारे देश में अंग्रेजी
हुकूमत थी तो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अचानक
सरकारी खर्चे में बढ़ोत्तरी होने लगीं, जिसके बाद
अंग्रेजों को ये शक होने लगा की भारत के
अधिकारी भ्रष्ट होने लगे हैं। और काफ़ी घोटाले
कर रही है। और स्थानीय पुलिस इन सब मामले
में सही जांच नहीं कर पा रही हैं जिसके बाद
ब्रिटिश सरकार ने तत्काल पुलिस दल एजेंसी को
1941 में स्थापित किया था।
उसके बाद भारत जब आज़ाद हो गया तो सन
1963 में इसका नाम बदल कर CBI कर दिया
गया।
CBI के मुख्य कार्य?
– जब कोई सरकारी या प्राइवेट कंपनी पैसे के
लेनदेन में घोटाला करती हैं तो वह जांच के लिए
सीबीआई को लगाया जाता हैं।
– CBI द्वारा जब कोई धोखाधड़ी जैसे बैंक,
विदेशी मुद्रा, भारत का पैसा विदेश भेजना या
नशे की समान को अधिक मात्रा में विकृत करना,
तस्करी आदि केश को सीबीआई जॉच कर के
दोषियों को सजा दिलवाती हैं।
– अपराधिक मामलो में भी सीबीआई ही जांच
करती है जैसे रेप केस, मर्डर केश, आतंकी
साजिश जैसे बड़े केशों का पर्दाफाश करती हैं।
0 टिप्पणियाँ