मौत: दुनियां में एक ही चीज़ सत्य है और वो हैं मौत इस दुनियां में जो भी आया हैं उसे एकदिन इस दुनियां से जाना पड़ेगा। लेकिन इंसान फिर भी मोह माया में मौत को भुला बैठा हैं। लेकिन हर दौर के शायरों ने मौत को याद किया और उसपर शेर भी लिखा ताकि लोगो को मौत याद रहे।
तो आइए जानते हैं मौत पर कहें गए टॉप 10 शायरों के शेर.
~KS Siddiqui
2. मौत का एक दिन मुअय्यन हैं
फिर रात भर नीद क्यों नहीं आती
~मिर्ज़ा गालिब
3. आई होगी किसी को हिज्र में मौत
हमें तो नींद में भी नहीं आती।
~अकबर इलाहाबादी
4. जमाना बड़े शौक से सुन रहा था
हमीं सो गए दस्ता कहते कहते।
~शाकिब लखनवी
5. मौत का भी इलाज़ हो शायद
जिंदगी का कोई इलाज़ नही।
~फिराक गोरखपुरी
6. जिंदगी एक सवाल है जिसका जवाब मौत हैं मौत भी एक सवाल हैं जिसका जवाब कुछ नही।
~अम्र लखनवी
7. शुक्रिया ये कब्र तक पहुंचने वालों शुक्रियां
अब अकेले ही चले जायेंगे इस मंजिल से हम
~ कमर जलालवी
8. जिंदगी के बिसात पर बाकि
मौत की एक चाल है हम लोग
~बाकि सिद्दीकी
9. क्या जानिए मौत पहले क्या थी
अब मेरी हयात हो गई हैं ।
~फ़िराक गोरखपुरी
10. मौत का इंतज़ार बाकी हैं
आपका इंतज़ार था न रहा।
~फानी बदायूंनी
0 टिप्पणियाँ