Jumma Mubarak shayari: प्रिय दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको जुम्मा मुबारक पर बेहद खूबसूरत और नए शेर लेकर आया हूं। Jumma Mubarak मुस्लिमों का पवित्र दिन माना जाता हैं। इस दिन मुस्लिम पास की मस्जिद में जा कर नमाज़ अदा करते है और खुदा का शुक्र करते हैं। और नेक दुआएं खुदा से मांगते हैं। जुम्मा शुक्रवार के दिन को कहते हैं। आज के इस लेख में jumma Mubarak, jumma Mubarak shayari in Hindi, jumma Mubarak shayari in English, Jumma Mubarak Quotes, Jumma Mubarak stutas Jumma shayari 2 line जैसे टैग को पढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं जुम्मा मुबाकर शायरी।
![]() |
Jumma Mubarak shayari |
- इसे भी पढ़ें 👉 बेस्ट किस्मत शायरी पढ़िए
- इसे भी पढ़े 👉 बेस्ट उर्दू ग़ज़ल पढ़िए
- इसे भी पढ़ें 👉 बेस्ट दोस्ती शायरी इन हिंदी में पढ़िए
- इसे भी पढ़े 👉Poem इन हिंदी में पढ़िए बेस्ट पोएम
• हमने रख दी है सर अपना जा नमाज़ पर।।
दुआ जा कर कबूल हुई सातवे आसमान पर।।
रख दी है हमने जो ये जमाने की खूबियां
मिलती नहीं ये खूबियां इस जहान पर।।
रहता है हमेशा फरिश्तों का काफ़िला यहां।।
दुआएं लेकर जो जाते हैं आसमान पर
खुदा का शुक्र है जी भर जिया यहां।
वरना मिलती कहा ये जिंदगी अहसान पर
जमाने ने जो दिया वो छीन लिया हयात में
बस एक इश्क़ ए रसूल रहा ईमान ए जबान पर ।।
~KS Siddiqui
• हाथ न भी उठाऊं दुआ के लिए तो भी दुआओं में याद रहता हैं
वो शख़्स कितना खुशनाशीब हैं जो खुदा की रहमतों मे आबाद रहता हैं
Haath na bhi uthau dua ke liye to bhi duaon me yaad rahata hai
Vo shakhs kitna khushnasib hai jo khuda ki rahmaton me abad rahata hai
~KS Siddiqui
- इसे भी पढ़ें 👉बेस्ट दुःख भरी शायरी पढ़िए हिंदी में
- इसे भी पढ़े 👉 Motivational shayari इन हिंदी में पढ़े
- इसे भी पढ़ें 👉 कुमार विश्वास के बेस्ट शायरी पढ़िए
- इसे भी पढ़े 👉 मोहब्बत भरी शायरी पढ़िए
• तेरे दर के सिवा हम कहां जायेगे ऐ अल्लाह ।।
दिखा दे हमको भी वो बस्ती जहां रहते है रसूल अल्लाह ।।
Tere dar ke siva ham kaha jayenge ye Allah
Dikha de hamko bhi vo basti jaha rahate hai rasool allah
~KS Siddiqui
• आई है शिफा बन कर मदीने की हवा
रखना लगा कर सीने से मोहम्मद की दवा
Aayi hai shifa ban kar madine ki hava
Rakhna laga kar sine se Mohammad ki dava
~KS Siddiqui
• या खुदा इतनी मुसीबते मत डाल अब ना सह पाऊंगा।।
तुझे तो पता है मिट्टी का बना हु टूट के बिखर जाऊंगा।।
Ya khuda itni mushibate mat daal ab na sah paunga
Tujhe to pata hai mitti ka bana hu tut kar bikhar jaunga
~ ks Siddiqui
• क्यों दुनियां दुनियां करता हैं ये दुनियां नहीं तेरे घर की हैं।।
सब खेल यहीं पर ख़त्म हुआ मिट्टी का बदन कबर की हैं।।
Kyu duniya duniya karta hai ye duniya nahi tere ghar ki hai
Sab khel yahi per khatm hua mitti ka badan kabr ki hai
~KS Siddiqui
• ये मौत तेरे आगोश में एक दिन खो जायेंगे।।
दो गज जमी ओढ़कर हम भी सो जायेंगे।।
Ye maut tere agosh me ek din kho jayenge
Do gaj jami odhkar ham bhi so jayenge
~KS Siddiqui
• ज़ुल्म जब सर से बढ़ता है तो मिट जाता है।
जब कोई हमें मिटाने की सोचता है तो मिट जाता है
बहुत आए मिटाने वाले हमें और चले गए
जब कोई फिरौन नमरुद बनता है तो मिट जाता है
Zulm jab sar se badhta hai to mit jata hai
Jab koi hame mitane ki sochta hai to mit jata hai
Bahut aaye mitane vale hame aur chale gaye
Jab koi firaun namrood banta hai to mit jata hai
~KS Siddiqui
इसे भी पढ़े 👉बेस्ट दुनियां शायरी इन हिंदी में पढ़िए
इसे भी पढ़े 👉KS Siddiqui के नज़्म गज़ल शेर पढ़िए
• जुम्मा मुबारक हो,
खुदा की रहमत हो,
दिलों में प्यार हो,
गमों से आज़ादी हो,
दुआओं में आपकी ख़ुशियाँ हो,
जुम्मा की रौशनी आपके साथ हो।
#JummaMubarak
• रास्ते अधूरी नहीं होती,
मंजिलें मिल जाती हैं मुसीबतों के बाद,
यकीन रखो खुदा पर तुम
हर चीज़ बदल जाती है दुआओं के बाद।
~KS Siddiqui
• जुम्मा का दिन है आया,
खुशियों की बरसात हो जाये,
दुआओं में मंजिलें मिल जाएं,
यही है हमारी ख़्वाहिश रब से,
जुम्मा की बहार हो जाये।
• दुआ है खुदा से,
कि तेरे लिए हर रात की चांदनी हो,
दिलों में ख़ुशियों की बरसात हो,
हर जुम्मा के दिन तू जीवन की जानती हो।
• जुम्मा की रौशनी ले आये,
खुशियों की बहार ले आये,
दुआ है रब से,
मेरे दोस्त को ख़ुशहाली ले आये।
• खुदा करे के आपकी हर दुआ कबूल हो,
आपके लिए खुशियों का समंदर बहुत हो,
आपकी ज़िन्दगी में खुशी का हर पल हो,
जुम्मा मुबारक हो, यही है मेरी दुआ का तालिया खुदा से।
• दुआ जिंदगी बनाती हैं
दुआ खुदा से मिलाती है
दुआ इबादत हैं
दुआ करते रहिए।
इसे भी पढ़े 👉 Inquilab शायरी पढ़िए
इसे भी पढ़ें 👉 फूल शायरी इन हिंदी में पढ़िए
0 टिप्पणियाँ