बंगाल: बंगाल के TMC मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से लगातार लगातार भारी मात्रा में नोट बरामद हो रही हैं इस में कई लोग ये सोच रहे है कि ये अर्पिता मुखर्जी कौन हैं ? और ये क्या करती हैं तो आइए जानते है की अर्पिता मुखर्जी कौन हैं।
अर्पिता मुखर्जी पेशे से एक मॉडल हैं और इन्होंने ने कई फिल्मों और सीरियल में काम कर चुकी हैं इन्होंने तमिल , बंगाली, ओड़िया जैसी भाषाओं में भी फिल्में की हैं । ये एक मध्यम परिवार से विलांग करती है और ये कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग करती थी । इन्होंने ने अपने कैरियर की शुरुआत सन 2004 से की थी और 2014 तक इन्होंने ने कई फिल्मों में गहरा रोल निभाया हालांकि ये अपना गहरा छाप नही छोड़ पाई और उसके बाद फ्लाप साबित हुई।
पार्थ चटर्जी से क्या था रिश्ता?
खबरों के मुताबिक़ बंगाल में दुर्गा पूजा के एक समारोह में दोनो का मुलाकात हुई और यही से नजदीकियां इनकी बढ़ने लगी पार्थ चटर्जी भी इनके घर आने जाने लगे,
बंगाल में शिक्षक घोटाला को लेकर ED इनके घर लगातार छापामार रही है पहले छापे में 20 करोड़ रुपए अर्पिता के घर से बरामद हुई, उसके बाद ED ने दूसरा छापा मारा तो उसमे लगभग लगभग 30 करोड़ रुपए और 5 किलो सोना बरामद हुआ।
कहां जा रहा है की एक शिक्षक भर्ती में 30 से 50 लाख रुपए पार्थ चटर्जी वसूलते थे और अपने साथ अर्पिता मुखर्जी के घरों में रखवाते थे।
फिलहाल ED ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और लगातार पूछताछ कर रही है। खबरों के मुताबिक़ अभी इनके 15 और ठिकानों पर रेड पड़ सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ