Ind vs West: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेलें गए पहले T20 मैच में भारत को दमदार जीत मिली हैं ये जीत भारत को पूरे 68 रन के बड़े अंतर से मिली हैं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन का स्कोर खड़ा किया, ओपनर रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 64 रन की बेहतरीन पारी खेली ऐसा लग रहा था की रोहित बड़ी पारी खेलेंगे तभी एक गलत शॉट खेल कर आउट हो गए, उसके बाद भारतीय पारी थोड़ी देर के लिए गड़बड़ा गई और जड़ेजा और पांड्या भी जल्द पवेलियन लौट गए।
दिनेश कार्तिक का दिखा दम
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जड़ेजा और पांड्या भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए ऐसा लग रहा था की भारत का स्कोर 150 से 160 के बीच ही रहेगा लेकिन दिनेश कार्तिक के मन में कुछ और ही चल रहा था कार्तिक ने थोड़ी देर पारी को संभालने के बाद बड़े बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिए मात्र 19 गेंदों में 41 रन की शानदार पारी खेल कर भारत का स्कोर 190 तक पहुंचा दिया इस दौरान इन्होने कुछ इस शॉट लगाए जो दर्शकों को बेहद ही पसंद आया।
गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज हुई पस्त
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ 190 का पीछा करने उतरी तो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और 22 के स्कोर पर ही मेयर को अर्शदीप ने भुनेश्वर के हाथों कैच करा दिया उसके बाद से वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका और 20 ओवर खेल कर महज़ 122 रन 8 विकेट पर ही बना सकी।
अर्शदीप, अश्विन और विश्नोई ने वेस्टइंडीज के दो दो विकेट झटके।
0 टिप्पणियाँ