India vs West Indies: के बीच आज से खेला जाएगा T20 सीरीज. जानिए क्या रोहित शर्मा जीता सकते है इंडिया को?

 Ind vs west: आज से भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 5 t20 मैचों की शुरुआत हो रही है जिसमे भारत की तरफ़ से कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई। 


T20 मुकबलों में अक्सर ये देखा गया हैं की वेस्ट इंडीज़ का पलड़ा थोड़ा भारी रहता हैं क्यों की इनके बल्लेबाज़ बड़े शॉट खेलने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। लेकिन हाल ही में 3 वनडे सिरीज़ में वेस्ट इंडीज़ हर मैच में घुटने टेकते नज़र आई हैं, और भारत का पलड़ा पूरे मैच में भारी रहा, और भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 3–0 से सफ़ाया कर दिया।

ऐसे में आज का मैच भारतीय टीम मनोबल ऊंचा कर के मैदान पर उतरेगी वहीं वेस्ट इंडीज वाले उतरे मनोबल के साथ मैच खेलने उतरेगी जिसका एडवांटेज भारत को मिलेगा। 

अगर हम बात करे रोहित शर्मा की तो इनका कोई जवाब नही हैं ये किस गेंद से मैच बदल दे ये कोई नही कह सकता। और आज पूरी नज़र रोहित शर्मा के उपर ही रहेगी।

ये मैच आज रात 8 बजे से शुरू होगा इसका प्रसारण DD Sports पर भी देखने को मिलेगा।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ