CWG: मीरा बाई चानू ने रचा इतिहास वेटलिफ्टिंग में लाया गोल्ड ।
मीराबाई चानू ने 49 किलो ग्राम भार में वजन उठा कर गोल्ड भारत की झोली में डाल दिया है मीरा बाई चानू ने 12 किलो की भारी बढ़त बना ली थी। पहले राउंड में 84 किलो वजन उठाया वहीं दूसरे राउंड में उन्होंने ने 88 किलो वजन उठा कर खुद की बराबरी कर ली हालाकि तीसरे राउंड में 90 किलो वज़न उठाने में चूक गई फिर भी इन्होंने ने 2 ही राउंड में 12 किलो से ज्यादा वजन की बढ़त बना ली थी।
मीरा बाई चानू से देश गोल्ड की उम्मीद लगाया था क्युकी मीरा बाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। टोक्यो ओलंपिक से ही मीराबाई चानू काफ़ी मेहनत कर रही थी अब उसका फ़ल भारत के झोली में गोल्ड के रूप में आया हैं।
0 टिप्पणियाँ