How to earn money online
without investment: दोस्तों जैसा की
आप सब देख रहे हैं की देश में महंगाई आय दिन
बढ़ती जा रही, हर चीज़ महंगी होती जा रहीं हैं,
पिछले दो साल से देश भर में कोरोना का प्रक्रोप
था, ऐसे में कई लोगों की जॉब चली गई, उन्हें
कोई नौकरी नहीं मिल पा रही हैं। या आप नोकरी
कर रहे हैं लेकिन सैलरी से संतुष्ट नहीं है और
आप side income चाहते हैं तो आज मैं
बताने वाला हु आपको 3 ऐसे तरीके जो आपको
side income करने में मदद मिलेगी, ये काम
आप बिना लैपटॉप, और बिना कंप्यूटर के कर
सकते है इसके लिए आप को सिर्फ़ एक स्मार्ट
फ़ोन की जरूरत पड़ेगी।
1. Freelancer दोस्तों अगर आपके अंदर
कोई ख़ास हुनर नही हैं और आप ऑनलाइन
पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Data Entry
का काम आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसके
लिए आप को कहीं जानें की जरूरत नहीं हैं, बस
आप अपने फ़ोन से google open करे और
उसमें टाइप करें
फ्रीलांसर freelancer.com पर email और
password देकर sine up करे उसके बाद
इस पर आप को उस serch box मे टाइप
करना हैं Data entry work को सिलेक्ट
करना है अगर आपके पास कुछ और हुनर हैं तो
आप उस को भी सर्च कर के सिलेक्ट कर
लीजिए। उसके बाद आप को इसमें सबसे अच्छा
प्रोफाइल तैयार करना हैं, याद रखें आप जितना
अच्छा प्रोफाइल लिखेंगे आप को उतना अच्छा
और ज्यादा काम मिलने के चांस रहेंगे। उसके
बाद आपको अपना सैलरी ख़ुद तय करना हैं की
आप एक घंटे वर्क के कितने dollar लेंगे, यहां
ध्यान देने वाली बात हैं आपको शुरुआत में कम
ही डॉलर रखिएगा अगर आप 10 से 15 डॉलर
रखेंगे तो आपको कम आसानी से मिल जायेगा,
उसके बाद जैसे जैसे आपकी पहचान बनती
जायेगी वैसे वैसे आप अपनी घंटे की सर्विस
बढ़ाते जाइएगा।
Freelancer में bid कैसे लगाएं?
2. 2Capcha : अगर आपके अंदर बिलकुल
हुनर नही हैं और आप online work करना
चाहते है तो आपके लिए 2capcha.com 👈
एकदम परफेक्ट काम है इसमें आपको एकदम
easy काम मिल जायेगा इसमें आपको सिर्फ़
कैप्चा फिल करना पड़ेगा , ये एक 100 %
orginal website हैं इसमें कोई तरीके की
फ्रॉड या रिस्क नहीं हैं । अगर आप फ्री रहते है
और फालतू में मोबाइल चलाते रहते है तो आप
2Capcha में काम कर सकते हैं। आपको उपर
linck पर click के Facebook या Gmail
से sine up कर लेना हैं, उसके बाद आप को
As a worker पर click करना हैं। उसके
बाद आप को start work पर click ker के
काम को शुरू कर देना है।
2Capcha में कितनी income होंगी?
3. YouTube: दोस्तों जैसा की आप सब को
कोई भी जानकारी चाहिए होता है तो आप सब
से पहले YouTube पर जाते है और वही से
सारी जानकारी प्राप्त करते हैं, ऐसे में अगर आप
के पास कोई जानकारी हैं या आप जिस चीज़ में
expert हैं तो आप उस चीज़ का वीडियो बना
के youtube पर uplode कर सकते हैं। इसमें
आप को कोई भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं
हैं आप ये काम मोबाइल से ही कर सकते हैं।
YouTube शुरू करने के लिए आप सबसे
पहले एक नया चैनल बनाए फिर उस चैनल का
एक अच्छा सा लोगों और बैनर बना कर अपने
youtube channel को Custmize करें
उसमे अच्छा discription लिखे, और उसके
बाद आप वीडियो uplode करे शुरुआत में
आपको वीडियो एडिट करना सीखना पड़ेगा जो
आप मोबाइल से ही सिख सकते हैं। उसके बाद
आप वीडियो अपलोड कर के उसको रन करना
पड़ेगा जैसे अपने दोस्तों में शेयर करना social
media पर share करना ।
इस तरह आप कुछ दिन में ही youtube के
सारे rule को पार कर के channel
monotize करवा सकते हैं। उसके बाद आप
की earning शुरू हो जायेगी।
तो उम्मीद है ये लेख आपको पसंद आया होगा
और आप को इन तीन तरीकों में से एक तरीका
ज़रूर अपनाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ