IND vs PAK: Asia Cup 2022 में भारत ने
पाकिस्तान को चटाया धूल रोहित शर्मा की
कप्तानी में रचा इतिहास, जबरजस्त मुकाबले में
पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और T20 वर्ल्ड
कप के हार का बदला लिया। आज का दिनभर
के लिए लकी साबित हुआ टॉस हुआ तो सिक्का
भारत के पक्ष में गिरा और रोहित शर्मा ने बोलिंग
करने का फ़ैसला किया। पाकिस्तानी बल्लेबाज़
पूरे मैच में ज़रा सा भी भारत को टक्कर नहीं दे
पाए। जब पाकिस्तान का स्कोर 15 था तभी
पाकिस्तान के नंबर वन बल्लेबाज़ बाबर आज़म
को भुनेश्वर कुमार ने चलता कर दिया।
उसके बाद से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ घुटनें पर आ
गए पाकिस्तानी बल्लेबाज़ टीम को संभाल ही रहे
थे तभी आवेश ख़ान ने 42 के स्कोर पर
खतरनाक हो रहे फकर जमा को आउट कर के
पेवलिन भेज दिया। उसके बाद एक एक कर के
सभी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।
भुनेश्वर और पांड्या ने पाकिस्तानी
बल्लेबाजों की कमर तोड के रख दी!
भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाजों को
क्रीज पर सेट होने ही नहीं दिया और लगातार
अंतराल पर विकेट गिरते रहे, भुनेश्वर कुमार ने
4ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए, तो
वहीं हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर 3 विकेट गिरा
दिए, पूरी पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में
147 रन बना कर आल आउट हो गए।
विराट कोहली आए फॉम में!
भारत ये लक्ष्य का पिछा करने उतरा तो महज़ 1
रन के स्कोर पर केएल राहुल नसीम शाह की गेंद
पर बोल्ड हो गए एक पल के लिए T20 वर्ल्ड कप
की याद ताज़ा हो गई, उसके बाद विराट कोहली
को जीवन दान मिला उसके बाद विराट कोहली ने
टीम को संभाला और स्कोर बढ़ाने लगे। तभी
भारत का स्कोर 50 रन था तभी रोहित शर्मा
गलत शॉट खेल कर आउट हो गए, उसके कुछ
देर बाद ही विराट कोहली भी भारत के 53 के
स्कोर पर गलत शॉट खेलकर चलते बने।
रविंद्र जडेजा और सूर्य कुमार यादव ने
पारी को संभाला!
जल्दी जल्दी दो विकेट गिरने के बाद भारत दबाव
में आ गया लेकिन इस दबाव को रविंद्र जडेजा ने
हावी नहीं होने दिया और स्कोर बढ़ाते रहे। और
भारत के स्कोर को सौ के पार पहुंचा दिया।
हार्दिक पंड्या ने छक्के के साथ भारत
को जिताया
रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार के आउट होने के
बाद बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या और
दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान के उम्मीद पर पानी
फेर दिया और भारत को जीत के करीब पहुंचा
दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की
जरूरत थी, उसके बाद दिनेश कार्तिक ने सिंगल
निकालकर पांड्या को बल्लेबाजी दी पांड्या ने
19 वे ओवर के चौथे गेंद पर छक्का मार कर
जीत भारत के खोली में डाल दिया।
पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा और इस तरह
t20 वर्ल्ड कप के हार का बदला पूरा कर लिया।
पंड्या को मैन ऑफ मैच के लिए चुना गया।
0 टिप्पणियाँ