Prophet Muhammad SAW :
हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (
Raza Singh) ने पिछले दिनों पैगंबर मोहम्मद
साहब पर अपमान जनक टिप्पणी की थीं,
जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
लेकिन पावर में रहने के कारण सिर्फ़ इन्हे एक
दिन के अंदर जमानत मिल गई थी।
लेकिन भारी विरोध होने के कारण प्रशासन ने
इन्हे दुबारा गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया,
मामला नुपुर शर्मा जैसा न बिगड़े इस लिए
बीजेपी ने भी इन्हे विधायक और पार्टी के पद से
निकाल दिया ।
इसे भी पढ़े:👉 मदर टेरेसा का जीवन परिचय और उनसे जुड़ी कुछ जानकारी
टी राजा ने पिछले दिनों स्टैंडअप कॉमेडियन
मुनव्वर फारूखी के शो को लेकर बेहद ही
धार्मिक आपत्तिजनक बात कहीं थी, और शो के
स्टेज को आग लगाने ही भी बात की थी, इसके
बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर के हिरासत में ले
लिया था।
टी राजा ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी के शो
को रोकने के लिए धार्मिक अपमान किया और
पैगंबर मोहम्मद साहब पर भी अपशब्द टिप्पणी
की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से
वायरल हो गया उसके बाद तेलंगाना समेत कई
राज्यों में भारी प्रदर्शन शुरू हो गया, जगह इनके
खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराई गई। जिसके
बाद हैदराबाद पुलिस ने इन्हे दोबारा गिरफ्तार
कर लिया।
इसे भी पढ़े: 👉 देश में बढ़ती नफ़रत को मिटाने के लिए प्रधान मंत्री जी कब बोलेंगे?
हैदराबाद पुलिस ने कहां की टी राजा के खिलाफ
जो इन्होंने शो को आग लगाने और धार्मिक
भावनाओं को भड़काने के आरोप में इनपर 101
अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज़ हैं जिसमे 18
सांप्रदायिक मामले भी दर्ज़ हैं।
फिलहाल टी राजा को गिरफ्तार कर के
चेरियापल्ली सेंट्रल जेल में भेज दिया है और
इनपर जांच की जा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ