Prime Minister Narendra Modi: देश बढ़ती नफ़रत को मिटाने के लिए कब बोलेंगे प्रधान मंत्री?

कब बोलेंगे प्रधानमंत्री?: बीते कुछ सालों से देश की राजनीति अपने सबसे घटिया स्तर पर पहुंच गई हैं ! सरकार के मंत्री नेता बड़बोले हो कर कुछ भी बोल रहे हैं, जो दिल में आ रहा है वो बोल रहे है, यहीं नेता आपसी भाई चारे को मिटाने की बात कर रहे है, हिंदू मुस्लिम की सबसे गंदी राजनीति हो रही हैं। कुछ सालों में ऐसे कई घटनाएं हुई जो देश को अंतराष्ट्रीय लेवल पर बदनामी उठानी पड़ी, भारत के ग्राफ को गिराया जा रहा हैं! कई बड़ी घटनाएं जो मानवता को झकझोर कर रख दिया, लेकिन इन सब घटनाओं पर मजाल हैं की प्रधान मंत्री जी ने एक भी लफ़्ज़ बोला हो! आख़िर ऐसी क्या बेबसी हैं की प्रधान मंत्री जी नही बोल पा रहे हैं? महीने में कई बार मोदी जी भाषण देते हैं क्या उन भाषणों में मोदी जी लोगों से शांति की अपील नहीं कर सकते? या फिर देश में फ़ैल रही नफरत की बात मोदी जी को पता ही नही है? अगर मोदी जी एक बार भी लोगों से शांति और भाई चारे को कायम करने के लिए बोल दे तो यकीनन सब कुछ ठीक हों जायेगा! 



देश में घटी बड़ी घटनाएं जिसपर 

प्रधान मंत्री ने अभी तक कुछ नहीं 

बोला!



बिलकिस बनो केश!


15 अगस्त को जब प्रधान मंत्री मोदी जी लाल क़िले से भाषण दे रहे थे, तो इसी बीच गुजरात 
कोर्ट ने bilkis Bano case में 11 आरोपियों बरी कर दिया जो सामूहिक बलात्कार और 7 
लोगों के हत्या के आरोप जैसे गंभीर धाराओं में उम्र कैद की सज़ा काट रहे थे। लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया जो कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल 
उठाता हैं। यहां तक कि इन आरोपियों को छुड़ाने के लिए बनी 10 लोग की कमेटी में 5 अकेले बीजेपी के लोग थे। जब से इन आरोपियों को छोड़ा हैं तब लोग लगातार सवाल पूछ रहे हैं की इस घटना पर प्रधानमंत्री कब बोलेंगे?



नूपुर शर्मा मैटर!



पिछले कुछ महीने पहले एक टीवी चैनल पर नुपुर शर्मा ने खुलेआम हज़रत पैगंबर पर 
अपशब्द बात कहीं जो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला था, इस घटना पर जम कर बवाल हुआ दंगे हुए, कई बेगुनाहों को मारा गया, 
कई जगह आगजनी हुई, मैटर इतना बढ़ गया की दर्जनों देश भारत के खिलाफ़ हो गए और वो लगातार नूपुर शर्मा पर कार्यवाही करने की मांग 
करने लगे, लेकिन इस पर भारत ने नूपुर शर्मा को 
गिरफ्तार तक नहीं किया बल्कि मुसलमानों पर ही कार्यवाही कर के उन्हें दोषी साबित कर दिया। इतना बड़ा घटना था की विदेशी देशों को पता चल गया लेकिन प्रधान मंत्री जी इस घटना से अनजान बने रहे और एक शब्द भी नहीं बोला।






बीजेपी के ही मंत्री टेनी ने दिए विवादित बयान!


अभी हाल में बीजेपी के एक मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने किसानों को कुत्ता से तुलना कर दिया किसान नेता राकेश टिकैत को दो कौड़ी का नेता 
बताया हैं,  और कहा की कभी कुत्ते गाड़ी को देखकर भोकते हैं गाड़ी का पीछा करते हैं, और कभी तो गाड़ी के नीचे आ जाते हैं। इन्होंने अपने इस कथन को लखिम पुर खीरी में इन्हीं के बेटे ने बेगुनाह किसानों पर अपनी गाड़ी से कई किसानों को रौंद दिया था। इस घटना पर भी प्रधान मंत्री जी ने अभी तक कुछ नहीं बोला हैं। लोग इंतज़ार कर रहे हैं।



अगर प्रधानमंत्री जी ने भाईचारा कायम रखने की अपील नहीं की तो क्या होगा? 



अब वो वक्त आ गया है की प्रधानमंत्री जी एक कॉन्फ्रेंस करे और जनता से आपसी भाई चारा बढ़ाने की अपील करे। अगर ऐसा नहीं करते तो महज़ 1 से दो साल में नफरत की राजनीति अपनी सारी हदें पार कर चुका होगा और इसपर कंट्रोल करना बेहद ही मुस्किल हो जायेगा। नफरती लोग कमज़ोर लोगों पर जुल्म करेंगे, और उनका जीना मोहाल कर देंगे। और सांप्रदायिक 
हिंसा देश का माहौल बिगाड़ने का काम करेगा। इसलिए अब प्रधान मंत्री जी को बोलना ही होगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ