Iran News: ईरान में हिजाब विवाद को लेकर पुलिस कस्टडी में माशा अमीनी की मौत हो गई थी, जानें पूरी घटना

Iran news: Mahasa Amini: ईरान में सरकार द्वारा महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया हैं, वहां की महिलाओं ने इस कानून को रद्द करने की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था, ईरान में महिलाओं को गंभीर प्रदर्शन करते देख वहां की पुलिस एक 22 वर्षीय महिला महसा अमीनी को 13 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था, और 16 सितंबर को महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी ही मौत हो गई थीं।


महसा अमीनी के मौत के बाद ईरान ( Iran) का माहौल गर्म हो गया हैं, लोग माशा अमीनी को इंसाफ़ दिलाने की मांग कर रहे हैं।  


माशा अमीनी फ़ोटो सोशल मीडिया 


माशा अमीनी के भाई ने ईरान वायर समाचार में बताया की डॉक्टरों के अनुसार दिल का दौरा या स्ट्रोक हुआ था , जब उनका दिल अभी भी धड़क रहा था तो दिमाग सुन्न नही था।


अस्पताल में भर्ती माशा अमीनी फ़ोटो सोशल मीडिया से 



10 से ज्यादा शहरों में हिजाब को लेकर हो रहा है विरोध..

Protest Against Hijab:  हिजाब न पहनने को लेकर ईरान में जो विरोध हो रहा था, अब वो विरोध 10 से ज्यादा देशों में फ़ैल चुका हैं। कुदिस्तान में सबसे ज्यादा विरोध हो रहा हैं । इस विरोध में वहां की पुलिस ने फायरिंग की जिसमे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी इस विरोध में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए और 250 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इस भारी विरोध के दौरान वहां की सरकार ने इंटरनेट को पूरी तरह से बंद कर दिया हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ