Lucknow Lulu mall: उत्तर प्रदेश ( utter pradesh) के लखनऊ में भारत का सबसे बड़ा मॉल खुला हैं, इसका नाम हैं लुलु मॉल ( Lulu Mall) लुलु मॉल बीते दिनों से काफ़ी सुर्खियां बटोर रहा हैं, ख़ास तौर पर विवाद मॉल के अंदर नमाज़ पढ़ने को लेकर हुआ था, जिसके बाद से इंडियन मीडिया ने इस घटना पर कई दिन तक कवर किया था। लुलु मॉल इसी साल बन कर तैयार हुआ हैं जिसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 जुलाई 2022 को किया था।
![]() |
लखनऊ लुलु मॉल ( फ़ोटो tsnnnews) |
लुलु मॉल की खासियत क्या हैं?
यूपी ( up) के लखनऊ में खोला गया लुलु मॉल भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग सेंटर( Shoping Centre) हैं, जहां हर तरह की सुख सुविधाएं हैं.
1. 3000 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा
2. 350 से अधिक इंटरनेशन ( Internationl) और नेशनल ( National) ब्रांड ( Brand) हैं।
3. 50 से 55 हज़ार लोग एक साथ में खरीदारी और घूम सकते हैं।
4. लगभग दो हज़ार लोग फूडकोर्ट में एक साथ बैठ सकते हैं।
5. 15 रेस्टोरेंट और 25 फूड कोर्ट इसके अंदर मौजूद हैं।
6. 11 स्क्रीन सुपरप्लेक्स हैं
7. मल्टीलेवल ( multileval) कार पार्किंग की सुविधा
8. दिव्यांगो और गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से पार्किंग और वाशरूम की व्यवस्था बनाई गई हैं।
9. ATM, बैग काउंटर, और कार वाशिंग की सुविधा हैं
10. बेबी केयर ( Baby care) रूम और कस्टमर लिफ्ट मौजूद हैं।
लुलु मॉल को बनाने में कितनी लागत आई?
देश के सबसे बड़े मॉल को लखनऊ के सुशांत गोल्ड सीटी में 1,85,800 स्क्वायर मीटर में लगभग दो हज़ार करोड़ से ज्यादा लागत में बनाई गई हैं।
ये मॉल लखनऊ के नेशनल हाइवे 27 ( National Highway 27) पर हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से लगभग 18 से 20 मिनट की दूरी पर हैं, वहीं लखनऊ के चारबाग से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
लुलु मॉल के मालिक कौन हैं.?
भारत का सबसे बड़ा मॉल को बनाने वाले का नाम मोहम्मद युसूफ अली हैं। इनका पूरा नाम यूसुफ अली मुसलीम वेट्टील अब्दुल कादर ( युशूफ अली एम ए) हैं, इनका जन्म 15 नवंबर 1955 के त्रिसूर केरल में पैदा हुए थे। यूसुफ अली संयुक्त अरब अमीरात ( UAE) और भारत के व्यवसाई और अरबपती हैं। युशुफ अली lulu international group के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। जो 22 देशों में अपने बिजनेस के लिए जानें जाते हैं। लुलु ग्रुप का मुख्यालय दुबई में हैं। लुलु ग्रुप के 230 से अधिक हाइपरमार्केट और 24 बड़े मॉल हैं।
युशूफ अली का सालाना टर्न ओवर 8 अरब डॉलर का हैं। लुलु ग्रुप ने लगभग 60 हज़ार से अधिक लोगों को नौकरी दी हुई हैं।
एम ए यूसुफ अली ने अहमदाबाद, नई दिल्ली , चेन्नई और हैदराबाद में भी अपने बड़े प्रोजेक्ट को लगाने की घोषणा कर दी हैं।
0 टिप्पणियाँ