Prime Minister Narendra Modi: Narendra Modi Birthday: हिंदुस्तान के सबसे तेज़ तर्राक प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज 72 साल के हो गए। नरेंद्र मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था, इनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी हैं। इनके पिता का नाम दामोदर मूलचंद मोदी तथा माता का नाम हीराबेन हैं। नरेंद्र मोदी जब 8 साल के थे तभी RSS के बारे में बताया गया। उसके बाद घर की स्थिति ठीक न होने के कारण नरेंद्र मोदी ने अपने पिता जी के साथ गुजरात रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने लगे। नरेंद्र मोदी जब 18 साल के थे तभी इनकी शादी जशोदाबेन मोदी से करा दी गई थी, लेकिन ये शादी कुछ ही साल साथ चली उसके बाद पत्नी को छोड़कर मोदी जी राजनीति में आ गए। राजनीति में आने से पहले मोदी जी ने ये भी बताया था की वो कई साल हिमालय में तपस्या की थी।
![]() |
नरेंद्र मोदी ( profile photo) |
सन 1975 में इंद्रा गांधी सरकार ने जब एमरजेंसी लगाया था तो उस दौरान नरेंद्र मोदी RSS के मुख्य कार्यकर्ता बन चुके थे, और इसका वो विरोध कर रहे थे इस विरोध के बाद नरेंद्र मोदी का ग्राफ सबसे उपर हो गया । सन 1985 में RSS ने नरेंद्र मोदी की काबिलियत को देखते हुए उन्हें बीजेपी पार्टी को सौंपा, और बीजेपी में रहते हुए पार्टी को ऊपरी और अंदुरनी तौर पर मज़बूत बनाया।
2001 में गुजरात का मुख्यमंत्री बनाए गया..
गोधरा काण्ड में प्रधान मंत्री मोदी पर लगा आरोप..
2014 में बने देश के 14 वें प्रधान मंत्री.
![]() |
2014 इलेक्शन ( फ़ाइल फ़ोटो) |
0 टिप्पणियाँ