Narendra Modi Birthday: आज हैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिन जानें इनसे जुड़े ख़ास बातें.

Prime Minister Narendra Modi: Narendra Modi Birthday:  हिंदुस्तान के सबसे तेज़ तर्राक प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज 72 साल के हो गए। नरेंद्र मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था, इनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी हैं।  इनके पिता का नाम दामोदर मूलचंद मोदी तथा माता का नाम हीराबेन हैं। नरेंद्र मोदी जब 8 साल के थे तभी RSS के बारे में बताया गया। उसके बाद घर की स्थिति ठीक न होने के कारण नरेंद्र मोदी ने अपने पिता जी के साथ गुजरात रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने लगे। नरेंद्र मोदी जब 18 साल के थे तभी इनकी शादी जशोदाबेन मोदी से करा दी गई थी, लेकिन ये शादी कुछ ही साल साथ चली उसके बाद पत्नी को छोड़कर मोदी जी राजनीति में आ गए। राजनीति में आने से पहले मोदी जी ने ये भी बताया था की वो कई साल हिमालय में तपस्या की थी।


नरेंद्र मोदी ( profile photo)


सन 1975 में इंद्रा गांधी सरकार ने जब एमरजेंसी लगाया था तो उस दौरान नरेंद्र मोदी RSS के मुख्य कार्यकर्ता बन चुके थे, और इसका वो विरोध कर रहे थे इस विरोध के बाद नरेंद्र मोदी का ग्राफ सबसे उपर हो गया । सन 1985 में RSS ने नरेंद्र मोदी की काबिलियत को देखते हुए उन्हें बीजेपी पार्टी को सौंपा, और बीजेपी में रहते हुए पार्टी को ऊपरी और अंदुरनी तौर पर मज़बूत बनाया।


2001 में गुजरात का मुख्यमंत्री बनाए गया..

2001 में बीजेपी गुजरात में एक मज़बूत पार्टी बन गई थी और वहा के मुख्यमंत्री केशू भाई पटेल थे, तभी गुजरात में तेज़ भूकंप ने तबाही मचा दिया, जिससे गुजरात को काफ़ी नुकसान हुआ, और इस भूकंप में दस हज़ार से ज्यादा लोग मारे गए जिसके बाद लोगों में आक्रोश दिखने लगा मुख्यमंत्री के खिलाफ़, ये आक्रोश देख बीजेपी पार्टी ने ये फ़ैसला किया की केशू भाई पटेल को हटाकर नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाया, उसके बाद नरेंद्र मोदी ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा, और राजनीति में एक के बाद एक सीढ़िया चढ़ते गए। 

गोधरा काण्ड में प्रधान मंत्री मोदी पर लगा आरोप..


गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के ठीक एक साल बाद गुजरात में गोधरा काण्ड हो गया जिसमे हजारों लोगों की जानें गई, हजारों परिवार बेघर हुए, उसमे मरने वाले सबसे ज्यादा मुस्लिम थे, गोधरा काण्ड पर जब जांच की गई तो उसमे नरेंद्र मोदी का भी नाम आया। इस घटना के बाद नरेंद्र मोदी का नाम हिंदुस्तान में आग की तरह फ़ैल गई, इनको सबसे बड़ा नेता माने जाने लगा। उसके बाद गुजरात में कई बार मुख्यमंत्री भी बने।

2014 में बने देश के 14 वें प्रधान मंत्री.


2014 इलेक्शन ( फ़ाइल फ़ोटो)



2014 में नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी का अपने नेतृत्व में लोक सभा चुनाव लड़ जिसमें एक तरफा जीत बीजेपी को मिली जिसके बाद नरेंद्र मोदी जी को भारत का 14 वा प्रधान मंत्री बनाया गया। प्रधानमंत्री बनने के बाद देश को नई ऊंचाई पर ले गए। और कई बड़े बड़े कार्य किए।

2019 में फिर से जनता ने नरेंद्र मोदी को चुना..


2019 election ( file photo)


प्रधान मंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल को अच्छे तरीके से निभाया, जिसको देखते हुए जनता ने उन्हें 2019 में लोक सभा चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी जी को चुना और उन्हें दुबारा प्रधान मंत्री बनाया गया। इस वक्त देश के सबसे ज्यादा चहीते प्रधान मंत्री है, इनका नाम बच्चा बच्चा तक रटता हैं।


प्रधान मंत्री मोदी के 5 सबसे बड़े काम

1. जम्मू काश्मीर से धारा 370 को ख़त्म करना.

2. स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करना.

3. अयोध्या विवाद का अंत करना.

4. सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को कंट्रोल में रखना।

5. मन के बात से लोगों को जोड़ना. 

सबसे पॉवर फुल नेता में शामिल होना..

2018 की फोर्ब्स रिर्पोट में भारत के प्रधान मंत्री को 10 पॉवर फुल नेता में से 9 वें नंबर पर रखा था, ये देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ