Porn sites: भारत सरकार का बड़ा फ़ैसला 63 से ज्यादा पॉर्न वेबसाइट किए गए बंद!

Porn websites: केंद सरकार का बड़ा फ़ैसला भारत में बढ़ते पॉर्न वीडियो को ब्लॉक करने का फ़ैसला लिया हैं, सरकार का कहना हैं कि ये सभी वेबसाइट (Website) आईटी नियमों का घोर उलंघन कर रही हैं।

सांकेतिक इमेज़ 


केंद सरकार ने भारत में 63 बड़े पॉर्न वेबसाइट को बंद करने के लिए इंटरनेट कंपनियों को आदेश दे दिया हैं। सरकार ने कहा कोर्ट के आदेश के बाद इन वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया गया हैं, 2021 में ये सभी वेबसाइट आईटी नियमो का उलंघन किया था। 



PTI न्यूज़ के मुताबिक़ 24 सितंबर को जारी दूर संचार में कहां गया की..

उत्तराखंड (UK) हाई कोर्ट (High court) के आदेश और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 को ध्यान में रखते हुए इन वेबसाइटों को बंद करने का निर्देश दिया जाता है, जिसमें अश्लील सामग्री है और महिलाओं की मर्यादा का अपमान किया गया है जो आईटी नियमो का उलंघन है

सुचना मंत्रालय से जारी रिर्पोट में कहां गया कि ऐसे किसी भी कॉन्टेंट को रोकना बहुत ज़रूरी हैं, जिसमें किसी व्यक्ति को बगैर कपड़े के दिखाया गया हो या फिर सेक्सुअल एक्ट के तहत दिखाया गया हों।

900 से ज्यादा वेबसाइट पहले ही बंद किए जा चुके हैं




2018 में भी उत्तराखंड कोर्ट के आदेश के बाद पोर्न से जुड़ी लगभग 900 वेबसाइट को हटा दिया गया था। जो सेक्सुअल वीडियो प्रोवाइड करती थी। 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ