T20 World Cup 2022: इसी महीने से शुरू हो रहा है टी 20 वर्ल्ड कप जानें नए नियम, समय, विनिंग प्राइस, और भी बहुत कुछ पढ़े..

( icc men's t20 world Cup , world cup 2022 , T20 world cup 2022 , World Cup me India ka Mach , India ka mach kiske kiske sath hai , t20 world cup winning prizes, icc time table, आईसीसी के नए नियम)


T20 World Cup 2022: इसी महीने के 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा हैं क्रिकेट का महामुकाबला टी 20 वर्ल्ड कप (T 20 World Cup) आईसीसी ICC T20 world Cup का ये अठवां एडिशन खेला जाएगा, जिसका शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में होगा। इस बड़े टूनामेंट के लिए देश के सभी क्रिकेट टीम मैदान पर तैयारियों में जुटी हुई हैं। Icc के तरफ़ से इस बार खेल में कई सारे बदलाव किए हैं जो क्रिकेट जगत को और भी ज्यादा रोमांचक बना देगा। तो आइए जानते हैं आईसीसी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी..


T20 World Cup 



सीमित समय में करने होंगे पूरे ओवर नहीं तो लगेगा पेनाल्टी!



आईसीसी ( ICC ) के तरफ़ से खास बदलाव किया गया हैं जिसमे कप्तान के तरफ़ से जल्दी जल्दी गेंदबाज़ी कराने होंगे, अगर तय समय पर पूरे ओवर नही करा पाते तो जितने ओवर बचे रहेंगे उसमें सिर्फ़ 4 खिलाड़ी ही बॉउंड्री पर रह सकेंगे बाकी 7 खिलाड़ियों को 30 गज के अंदर रखना पड़ेगा।
हालाकि की आईसीसी का ये नियम जनवरी से ही लागू कर दिया गया, और India vs Pakistan के मुकाबले में इस नियम को देखा भी गया था।


अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होगा तो स्ट्राइक नए बल्लेबाज को मिलेगा!


अगर कोई बल्लेबाज़ शॉट मारता हैं और कैच पकड़ लिया जाता हैं तो स्ट्राइक आने वाले नए बल्लेबाज को मिलेगा चाहे वो शॉट को मारने के बाद छोर ही क्यों ना बदल लिया हो, अगर ओवर के आखिरी गेंद पर विकेट गिरता हैं तो अगली गेंद का सामना नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज लेगा।


मार्कण्ड आउट को रन आउट दिया जाएगा..


(फोटो सोशल मीडिया)



कई सालों से मार्कण्ड आउट पर अक्सर विवाद देखा जाता था, लेकिन इस बार आईसीसी ने इसपर ठोस फ़ैसला ला दिया हैं, अगर नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ देता हैं और गेंदबाद उसे आउट कर देता हैं तो इसे रन आउट माना जायेगा। 


ICC T20 World Cup जीतने वाली टीम को कितना रुपया मिलेगा? 


  इसे भी पढ़े 👉   वजन कम कैसे करें?

ICC आईसीसी ने इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेलें जानें वाला T 20 World Cup का फाइनल जितने वाली टीम को wining price का एलान शुक्रवार को कर दिया है, इस बार जितने वाली टीम मालामाल हो जायेगी, ICC ने कहा इस बार जितने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर देगी यानी भारतीय रुपया में इसका वैल्यू 13 करोड़ 5 लाख रुपए बन रहा हैं। 

वहीं उप विजेता टीम को इस अमाउंट का आधा यानी 8 मिलियन डॉलर यानी लगभग साढ़े 6 करोड़ रूपये दिया जाएगा। 

सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 4 मिलियन डॉलर दिया जायेगा, वही सुपर 12 में जितने वाली टीम को 40 हज़ार डॉलर मिलेगा और सुपर 12 से बाहर होने वाली टीम को 70 –70 हज़ार डॉलर दिया जाएगा।


भारत का मुकाबला कब और किन टीमों से होगा?


23 अक्टूबर
भारत vs पाकिस्तान

27 अक्टूबर
 भारत vs ग्रुप ए के रन रप के साथ

30 अक्टूबर
इंडिया vs साउथ अफ्रीका

2 नवंबर
भारत vs बांग्लादेश

6 नवंबर
भारत vs ग्रुप बी विनर के साथ 








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ