Ind vs WI : टीम इंडिया आज बराबरी करने उतरेगा मुक़ाबला जानें क्या हो सकता हैं प्लेइंग 11.

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज चौथा T20 मैच खेला जाएगा भारत ये मैच 2–2 से बराबरी करने उतरेगा वहीं वेस्टइंडीज ये सीरीज जीतने के लिए खेलेगा, 5 t20 श्रीखला में 2 वेस्टइंडीज ने जीता है तो वही सिर्फ एक भारत ने जीता हैं, अगर भारत को सीरीज जीतना है तो बाकी के बचे हुए सभी मैच जीतना होगा।


सलामी बल्लेबाज़ बने सिरदर्द


भारत के और से ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन बिलकुल भी लय में नहीं हैं, भारत को बेहतरीन शुरुआत न मिल पाने के कारण आखिरी के बल्लेबाजों पर काफ़ी ज्यादा दबाव आ जाता हैं, शुभमन गिल तीनों मैचों में गेंदबाजों के सामने जूझते नज़र आए। और अंत में आसान कैच देकर चलते बनाते हैं। हालाकि की पिछले मैच में ईशान की जगह यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग साझेदारी दी गई थी लेकिन अपने आप को साबित नही कर सके और छोटे से स्कोर पर ही चलते बने। 

 

Ind vs WI


इंडिया कि संभावित प्लेइंग 11 


• यशस्वी जायसवाल ( Yasasvi jaysval)

• शुभमन गिल ( Shubhman Gill)

• सूर्य कुमार यादव (Surya kumar yadav)

• तिलक वर्मा  ( Tilak Varma)

• हार्दिक पांड्या  ( Hardik Pandya) (C)

• संजू सैमसन ( Sanju samsan)

• अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh)

• अक्सर पटेल ( Axer patel )

• मोहित कुमार ( Mohit Kumar)

• कुलदीप यादव ( kuldeep Yadav)

• यजुवेंद्र चहल ( Yazuvendr chahal ) 





वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11  



रोवमैन पॉवेल (कप्तान)

• काइल मायर्स

• जानसन चार्ल्स

• शिमरोन हेतमायर

• जेसन होल्डर

• अकील हुसैन

• अल्जारी जोसफ

• ब्रैंडन किंग

• ओबेद मैकॉय

• निकोलस पूरन

• रोमारियो शेफर्ड



पहले बल्लेबाजी करना रहेगा फायदेमंद 


अगर पिच की बात करे तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी टीम, क्युकी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को रन बनाने में काफी आसानी रहती है वही चेस करने वाली टीम को पिच स्लो हो जाती हैं और स्पिनरों को फ़ायदा पहुंचने लगता हैं। 


सूर्यकुमार यादव का फिर देखने को मिलेगा जलवा.


T 20 का नंबर वन बैट्समैन सूर्यकुमार यादव अपने फॉम में वापस लौट आए हैं, पिछले मैच में एक तरफा भारत को जिताया था 42 गेंदों पर 85 रन की शानदार पारी खेली थी। आज के मैच में भी सूर्य कुमार यादव का अहम योगदान देना होगा।


कुलदीप और यजुवेंद्र के फिरकी में फिर फसेंगे WI बल्लेबाज़। 


पिच पर मदद मिले या ना मिले लेकिन भारत के ये गेंदबाज विकेट निकालने की छमता पूरा रखते हैं। कुलदीप और यजुवेंद्र चहल फिरकी आज फिर पड़ सकती है भारी। 


रात 8 बजे से शुरू होगा मुकाबला 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ