Ind vs pak : World Cup 2023 का महामुकबाला आज खेला जाएगा.. किसका पलड़ा है भरी जानिए

IND VS PAK live scene: World Cup 2023 का महामुकाबला अब से कुछ घंटों बाद हैदराबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, भारत और पाकिस्तान की दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं, World Cup में अब तक दोनों टीमें शानदार फॉम से गुजर रही हैं, और दोनों टीमों ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं, लेकिन आज किसी एक को हार का मज़ा चखना होगा, वैसे तो वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा सबसे भारी हैं, क्योंकि वर्ल्ड cup में भारत आज तक पाकिस्तान से कभी नही हारा हैं।

IND vs PAK 


पिच होगी सपाट बल्लेबाजों को मिलेंगी मदद..


हैदराबाद की पिच बल्लेबाज़ के लिए माना जाता हैं लेकिन कभी कभी टर्न भी देखने को मिलता हैं, इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की छमता 1 लाख दर्शक का हैं, ऐसे में पूरी भीड़ इंडिया को स्पोर्ट करेगी। 




कप्तान रोहित लौटे रंग में


अफगानिस्तान के खिलाफ़ रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ कर अपने फॉम को वापस ला लिया हैं, ऐसे में अब भारत के सभी बल्लेबाज़ अपने फॉम को वापस पा लिया हैं। शुभमन गिल कल ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं। 


दोपहर 2 बजे से शुरू होगा महामुकाबला 


आज दोपहर दो बजे से भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगाजिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट और होस्टार पर फ्री किया जायेगा 


भारत का प्लेइंग 11


रोहित शर्मा

शुभामन गिल

विराट कोहली

श्रेयस अय्यर

केएल राहुल

रविंद्र जडेजा

हार्दिक पंड्या

जसप्रीत बुमराह 

कुलदीप यादव

मोह. शमी

मो. सिराज 


पाकिस्तान के प्लेइंग 11


इमाम उल हक़

शफीक 

बाबर आज़म

रिज़वान 

इफ्तिखार

मो. नवाज़

शकील 

सादाब खान

हसन अली 

हरीश रऊफ

शाहीन अफरीदी 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ