Ind vs Aus final : आज खेला जाएगा वर्ल्ड कप का महामुकाबला जानिए ख़ास बातें

India vs Australia world Cup final: अब से सिर्फ़ कुछ ही घंटों में खेला जाएगा वर्ल्ड कप का सुपर फाइनल मुक़ाबला दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी के स्टेडियम में world Cup 2023 का final मुकाबला खेलने, अब से कुछ घंटों बाद मिलेगा दुनियां को क्रिकेट का नया बादशाह World cup इस बार भारत में खेला गया जहां 10 टीमें अपना दम खम दिखाने उतरी थी। जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, निदरलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शामिल थी , जिसमें पूर्व चैंपियन इंग्लैंड की हालत इस बार पतली रही 9 मैच में से सिर्फ़ 3 मैच ही जीत सकी। 


India vs Australia final 



भारत का खौफ हर टीम में रहा


जब से भारत ने mission world cup की शुरुआत की हैं तब से भारत एक लीडर की तरह खेला विरोधियों को सिर्फ़ हरा नहीं बल्कि दूसरे टीमों को सख़्त डरा भी रही थी, और भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया और मिशन की शुरुआत की फिर क्या था, सामने पाकिस्तान हो या न्यूजीलैंड सब के सब टीम को किनारे लगती गई, और दुनियां भारत के क्रिकेट में अपना खौफ पैदा कर दिया हर जगह भारतीय टीम की प्रशंसा होने लगी, हारने वाली टीम भी भारत से हार के बाद भारत की तारीफें की और कहा भारत का कोई मुकाबला नहीं है आज के टीम से। यहीं वजह रही कि भारत ने अपने 10 के 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बना लिया, और अब दुनियां में अपना परचम लहराने को तैयार हैं। 


सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पिलाया पानी

सेमी फ़ाइनल में जब भारत न्यूजीलैंड से भिड़ा तो मुक़ाबला एक तरफा कर दिया कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे और भारत को एक शानदार शुरुआत दिया, वहीं विराट कोहली ने अपने बल्ले से 50 वा शतक जड़ कर नया भगवान का अवधा प्राप्त कर लिया। वहीं श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरा शतक जड़ कर भारत का स्कोर 397 रनों पर पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड को इस विशाल लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था। 



मोहम्मद शमी का गेंद से आतंक बल्लेबाजों के दिलों में खौफ!

इस World Cup में भारत अनुभवी बॉलर मोह. शमी को बाहर बैठा कर शार्दुल ठाकुर के साथ शुरुआत की और काफ़ी मैच भारत नजदीक जा कर जीता, लगातार चार मैच में शार्दुल ठाकुर फ्लॉप होने के बाद भारत ने शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ़ खेलने के लिए शामिल किया फिर क्या था, शमी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अपने गेंद पर नाचना शुरु किया और देखते देखते 5 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया और पहले मैच में 5 विकेट लेकर खलबली मचा दिया। शमी इतने पर ही नही रुके और दूसरे मुकाबले में 4 विकेट और फिर तीसरे मुकाबले में 5 विकेट निकालकर खलबली मचा दिया। लोगों ने शमी के परफॉर्मेंस को सराहने लगे लेकिन उन सब को ये नहीं पता की ये तो सिर्फ़ ट्रेलर हैं असली पिक्चर तो आया सेमीफाइनल में या यूं कहें शमी फाइनल में न्यूजीलैंड जब एक समय भारत पर शिकंजा कस रहा था और लोगो की बीपी हाई हो रही थी तो शमी ने का टेंशन न लो मैं हू ना और फिर क्या एक के बाद एक बड़े से बड़े बल्ले बाज को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया 7 विकेट अपने नाम कर लिया।


ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाया। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया हैं। 

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया 


भारत लेगा 2003 world Cup के फाइनल का बदला


ऑस्ट्रेलिया ने सन 2003 के वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बना था लेकिन इस बार की कहानी अलग है जहा उस बार ऑस्ट्रेलिया ने लगता सारे मैच जीतकर फाइनल पहुंचा था वही भारत शुरुआती दो मैच हारकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इस बार उल्टा है भारत सारे मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा हुआ वहीं ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दो मैच हार कर पहुंची हैं, लोग सच कहते है इतिहास अपने आप को दोहराता हैं, 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया एक अलग ही दहलीज पर खड़े हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ