IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा सेमीफाइनल..

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का अब आखिरी चरण पर आ गया है, लीग के आखिरी मैच में भारत ने नीदरलैंड को 160 रनो से हराकर अपनी जीत क्या परचम जारी रखा और इसी के साथ भारत की ये लगातार 9 वी जीत थी, भारत जैसी मजबूत टीम के सामने बड़ी से बड़ी टीम घुटने टेक का बैठ गई, भारत ना सिर्फ विपक्षी को हरा रहा था बाकी बाकी टीमों को डरा धमका और दिल में उनके दहशत भी पैदा कर रहा है, यहीं वजह हैं की इस बार के world Cup में भारत सबसे मजबूत टीम के साथ उभरी और टॉप स्थान पर कायम रही। 

Ind vs NZ semi final 



भारत की नजर अब सेमीफाइनल पर 

भारत की नज़र अब बुधवार को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल में जगह बनाने को दिखेगी, इसमें कोई शक नहीं की भारत एक मजबूत टीम के साथ उतरी है और हर खिलाड़ी अपना रोल बखूबी निभा रहा हैं, टॉप ऑर्डर में जहां रोहित शर्मा, गिल, कोहली, का बल्ला आग उगल रहा है तो, वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और सिराज की गेंदबाजी कहर बन कर टूट रहा हैं।

बुधवार को दोपहर 2 बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, वही भारत 2019 का बदला भी न्यूजीलैंड से लेना चाहेगा।


भारत का प्लेइंग 11

रोहित शर्मा
शुभामन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल
सूर्यकुमार यादव
रविंद्र जडेजा
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
जसप्रीत बुमराह
कुलदीप यादव 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ