नाबालिक लड़की की जान उसी कालोनी के एक
मुस्लिम लड़के ने ले ली, लड़की का नाम अंकिता
हैं वह अपने कमरे में सो रही थी तभी शाहरुख ने
उस लड़की के कमरे में पेट्रोल डाल कर आग
लगा दिया था , इस घटना में अंकिता कुमारी पूरी
तरह से झुलस गई थी उन्हें रांची के एक
अस्पताल में 5 दिन इलाज़ कराया गया जहां
इलाज़ के दौरान अंकिता की मौत हो जाती हैं।
मौत से पहले अंकिता ने दिया बयान
इसे भी पढ़े 👉 देश में बढ़ती नफ़रत के खिलाफ़ कब बोलेंगे प्रधान मंत्री
मौत से पहले अंकिता ने मजिस्ट्रेट चंद्र जीत सिंह
और एसडीपीओ नूर मुस्तफा के सामने बयान
दिया और कहा 23 अगस्त की सुबह 5 बजे मैंने
अपने कमरे में खिड़की के पास आग देखा मैं डर
गई मैंने देखा कि मोहल्ले का आवारा लड़का
शाहरुख ने हाथ में पेट्रोल का डिब्बा ले कर भाग
रहा था, तब तक आग मेरे बाद में भी पकड़ लिया
मुझे काफ़ी जलन हो रही थी।
इस घटना से लोगों में आक्रोश दिखा
और इंसाफ की गुहार लगाई!
ये घटना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
वैसे ही लोगो में आक्रोश भर गया और लोगो ने
आरोपी शाहरुख को फांसी की मांग की हैं। कई
जगह लोग सड़क पर उतर कर भी विरोध किया
हैं। ट्विटर पर लोग #JustisForAnkita का
ट्रेंड चला रहे हैं। इस ट्रेंड पर अब तक कई लाख
लोगों ने ट्वीट कर चुके हैं।
आरोपी 2 साल से करता था परेशान!
अंकिता अंकिता के मुताबिक आरोपी शाहरुख
उस मोहल्ले का आवारा लड़का था वो अंकिता
को दो साल से परेशान कर रहा था, कोचिंग जाते
वक्त स्कूल जाते वक्त आय दिन अंकिता के साथ
बत्तमीजी करता था एक बार अंकिता ने पुलिस
का सहारा लेना चाहा तो आरोपी के भाई ने
आकर माफ़ी मांगी उसके बाद मामला कुछ दिन
ठीक ठाक था लेकिन कुछ समय बाद उसकी
हरकत फिर से वैसे ही हो गई।
आरोपी शाहरुख को किया गया
गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को 23 अगस्त को ही गिरफ्तार
कर लिया था, और पेट्रोल देने वाले छोटू को भी
गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आरोपी को जब
गिरफ्तार किया गया तो उसके चेहरे पर भव
बिल्कुल भी नही दिखाई दिया। फिलहाल पुलिस
ने pocxo एक्ट की धारा लगाकर गिरफ्तार कर
लिया हैं। क्युकी की अंकिता अभी नाबालिक थी।
इसे भी पढ़े 👉 बिल्किस बानो केश
अंकिता के पिता ने कहा दोषी को
फांसी मिले
अंकिता के पिता ने कहा मेरी बेटी तड़प तड़प
कर मरी है उसके एवज में हत्यारे को फांसी होनी
चाहिए। अंकिता के पिता एक बिस्किट कम्पनी में
काम करते है, अंकिता की मां का कुछ साल
पहले ही इंतेकाल हो गया था।
0 टिप्पणियाँ