Asia Cup 2022 : India vs Pakistan
जब से बीसीसीआई ने एशिया cup 2022 का
एलान किया है, तब से फैंस लगातार इंडिया और
पाकिस्तान के मैच का इंतजार कर रहे हैं, अब ये
इंतजार कुछ घंटों का रह गया हैं फैंस ये इंतजार
कर रहे है की भारत पिछले टी 20 मुकाबले में
हार का बदला लेगा।
इसे भी पढ़े 👉 कब हुआ था asia cup 2022 का एलान?
वैसे तो दुनिया का सबसे बड़ा मैच भारत और
पाकिस्तान के भिड़ंत को ही माना जाता हैं, इस
दिन इस लगता है की बैट और बॉल से नही
बल्कि किसी युद्ध में गोला और बारूद से मैच
खेला जाएगा, जब जब भारत और पाकिस्तान
का मैच खेला जाता है तो जीत भारत की होती है
लेकिन पिछले साल टी 20 में पाकिस्तान ने
भारत को बुरी तरह हरा दिया था, जिसके बाद
भारत में भारी आक्रोश देखने को मिला था
हजारों टीवी तोड़े गए थे तो वहीं करोड़ो फैंस का
दिल भी टूट गया था। इस हार के बाद से विराट
कोहली के कैरियर पर संकट के घने बादल छा
गए, पहले उनसे टेस्ट की कप्तानी ली गई तो वहीं
कुछ दिनों बाद उन्हें वनडे और T 20 के कप्तानी
से मुक्त कर दिया गया था। जिसके बाद रोहित
शर्मा को कैप्टन बनाया गया हैं। खैर इस मैच में
विराट पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर
पाकिस्तान से हार का बदला ले सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ