India vs Pakistan Asia cup 2022: BCCI ने ऐलान किया इंडिया और पाकिस्तान मैच का तारीख जानिए कब होगा मैच।

 

                       



Asia Cup india vs pakistan: आज BCCI के अध्यक्ष जय शाह ने UAE में खेलें जानें वाला (Asia Cup) एशिया कप 2022 के तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। ये खेल इसी महीने के 27 अगस्त से शुरू होगा जिसमे पहला मुकाबला श्रीलंका vs अफगानिस्तान का हैं और वही इसका दूसरा मुकाबला 28 अगस्त को जो क्रिकेट का सबसे बड़ा मुक़ाबला माना जाता India vs Pakistan का होगा। 


BCCI के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट करते हुए कहां की 15वा एशिया कप  आने वाले T20 World Cup की आदर्श प्रतियोगिता होगी। 

जय शाह ने कहां की एशिया कप में टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया हैं, जिसमें पहले ग्रुप ए में इंडिया, पाकिस्तान  और क्वालीफाई करने वाली टीम होंगी.

और ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, और अफगानिस्तान की टीमें शामिल होंगी 


https://twitter.com/JayShah/status/1554422925393924096?t=t-j2HlOyJsxmRqApbWQ26g&s=19


बता दें कि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर 2022 को खेला जाएगा। 


एशिया कप में भारत T20 वर्ल्ड कप के हार का बदला लेने उतरेगी पाकिस्तान से 


भारत और पाकिस्तान का मैच हर कोई एक ख़ास त्योहार की तरह इंतजार करता हैं, इंडिया और पाकिस्तान का मैच की अहमियत एक युद्ध से कम नहीं होती । इस मैच में लोगों की दीवानगी सर चढ़ कर बोलती हैं, दर्शक ऐसा फिल करते हैं जैसे मैदान में खिलाड़ी नहीं बल्कि सेना उतरी हैं लड़ाई के लिए।


अभी पिछले साल हुए T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह से हरा दिया था उसके बाद भारत के लोग काफ़ी नाराज़ हो गए थे और टीवी फोड़ी थी, इसके बाद से से ही विराट कोहली के कप्तानी पर सवाल उठने लगा था उसके कुछ ही महीनों बाद विराट कोहली से सारी फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई थी।




ऐसे में फैंस ये इंतजार कर रहे हैं की रोहित शर्मा पाकिस्तान को हरा कर t20 वर्ल्ड कप का बदला ले।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ