Asia Cup india vs pakistan: आज BCCI के अध्यक्ष जय शाह ने UAE में खेलें जानें वाला (Asia Cup) एशिया कप 2022 के तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। ये खेल इसी महीने के 27 अगस्त से शुरू होगा जिसमे पहला मुकाबला श्रीलंका vs अफगानिस्तान का हैं और वही इसका दूसरा मुकाबला 28 अगस्त को जो क्रिकेट का सबसे बड़ा मुक़ाबला माना जाता India vs Pakistan का होगा।
BCCI के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट करते हुए कहां की 15वा एशिया कप आने वाले T20 World Cup की आदर्श प्रतियोगिता होगी।
जय शाह ने कहां की एशिया कप में टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया हैं, जिसमें पहले ग्रुप ए में इंडिया, पाकिस्तान और क्वालीफाई करने वाली टीम होंगी.
और ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, और अफगानिस्तान की टीमें शामिल होंगी
https://twitter.com/JayShah/status/1554422925393924096?t=t-j2HlOyJsxmRqApbWQ26g&s=19
बता दें कि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर 2022 को खेला जाएगा।
0 टिप्पणियाँ