Ankita murder case: अंकिता मर्डर केश में हर एक रोज़ नया खुलासा हो रहा हैं, इसे में एक खुलासा और हुआ हैं, अंकिता की मां ने ये आरोप लगाया हैं की अंतिम संस्कार में उनकी बेटी का चेहरा तक नहीं दिखाया गया, इस और प्रशासन ने रातों रात शव को जला, आख़िर क्या जरुरत थी रात को अंतिम संस्कार करने की।
![]() |
अंकिता भंडारी ( फ़ोटो हिंदुस्तान) |
अंकिता भण्डारी की मां सोनी देवी ने आज तक के एक रिपोर्टर से कहां की " उन्होंने एक मां के साथ अन्याय किया हैं रात में मेरी बेटी की अंतिम संस्कार करने की क्या जल्दी थी प्रशासन एक दिन और इंतज़ार क्यों नहीं कर सकते थे"
वजन कैसे घटाएं? इसे भी पढ़ें
अंकिता की मां के कहां दोषियों को फांसी दो या जिंदा जला दो।
अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने कहा कि जो हम पर बीत रही हैं वो किसी और मां पर ना बीते आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए अगर फांसी नही दे सकते तो उन्हे जिंदा जला दीजिए । तभी मुझे और मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी। मेरी बेटी का अंतिम संस्कार किया गया और मुझे बताया तक नही गया।
बता दे की अंकिता भंडारी उत्तराखंड के एक रिजॉर्ट में काम करती थी, वो रिजॉर्ट बीजेपी विधायक विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्या की थी। और अंकिता पर दबाव डालते थे की गेस्ट के लिए स्पा सर्विस दे, लेकिन अंकिता बिलकुल भी ऐसा करने को तैयार नहीं थी, कई दिन तक रिजॉर्ट के मालिक और मैनेजर ने अंकिता को गेस्ट के साथ अन्य सर्विस देने के लिए मानते रहे, लेकिन अंकिता ने साफ कह दिया की गरीब हु लेकिन जिस्म नहीं बेचूंगी, जब अंकिता ये सब करने को तैयार नहीं हुई तो रिजॉर्ट के लोगों ने अंकिता को एक बड़ी नहर में 19 सितंबर की रात को धक्का दे दिया था जिसमे अंकिता की मौत हो जाती हैं, फ़िर वही लोग पुलिस में अंकिता की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज़ कराते हैं। पुलिस इस मामले की छानबीन शुरू करती हैं तो 24 सितंबर की सुबह पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्या मैनेजर सौरभ भास्कर असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ