Lakhimpur khiri: लखीमपुर खीरी में दो दलित लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार उसके बाद शव को पेड़ से लटकाया गया.

Lakhimpur kheri: लखीमपुर खीरी कांड : यूपी के लखीमपुर खीरी से आय दिन नई नई घटनाओं की खबरे आ रही हैं, लखीमपुर खीरी से एक दिल दहला देने वाली ख़बर आई है, दो सगी दलित बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, उसके बाद घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए दोनो बहनों के शव को पेड़ से लटका दिया गया। ये घटना लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली की घटना है। 




इस जघन्य घटना पर लखीमपुर खीरी के एसपी ने बताया कि दलित परिवार के पड़ोस में रहने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं,  उन्होंने ने कहां की शादी कि दबाव के बाद इन लड़कियों की हत्या की गई, हत्या से पहले इनका बलात्कार भी किया गया, बलात्कार के बाद इनका शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया हैं।


इसे भी पढ़े 👉  जानें विश्व हिंदी दिवस की खास बातें

आरोपियों से पूछताछ जारी हैं..


एसपी ने कहां की बुधवार को आरोपी गांव में मोटरसाइकिल ले कर आए थे . उसके बाद वो लड़कियों को लेकर खेत में चले गए, जहां उन सभी आरोपियों ने उन लड़कियों के साथ बारी बारी से बलात्कार किया, उसके बाद लड़कियों ने शादी का दबाव बनाया तो उन सभी आरोपियों ने मिलकर दोनों लड़की को मार डाला, इस घटना का सबूत मिटाने के लिए उन आरोपियों ने दोनों लड़कियों का शव एक पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने आगे कहां की पोस्टमार्टम की जांच चल रही हैं , कई बिंदुओं पर कार्यवाही चल रही है।

एनकाउंटर में मुख्य आरोपी सहित सभी गिरफ्तार.


इस घटना के बाद पुलिस ने दबिश की जिसके बाद मुख्य आरोपी छोटू के पैर में गोली मारकर पकड़ा उसके बाद शामिल सभी आरोपी जुनैद, सुहैल, हफीजुर रहमान, आरिफ, करीमुद्दीन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा दर्ज़ कर लिया हैं।




लड़कियों का अपहरण नही हुआ था..




लखीमपुर खीरी के एसपी ने ये भी बताया कि लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था दोनों बहने अपने मर्जी से गई थीं। छोटी बहन की दोस्ती सुहेल के साथ थी तो वहीं बड़ी बहन की दोस्ती जुनैद से थी, दोनो की हाल ही में दोस्ती हुई थी । 

इन सभी घटना में 1 आरोपी हिंदू है और 5 आरोपी मुस्लिम हैं, इन सभी के बीच अच्छी खासी दोस्ती थी, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Dukhad ghatna. 😰😰