Rape Case: इटावा का मौलाना जरजिस को 10 साल की जेल और 10 हज़ार रुपए का जुर्माना एक महिला से किया था कई बार बलात्कार

Maulana Jarzish: इटावा के मौलाना जरजीस को फॉस्ट टैक कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सज़ा और 10 हज़ार रुपए की जुर्माना सुनाया हैं, ये वहीं मौलाना हैं जो आय दिन नए नए तकरीर दिया करते थे, इनकी तकरीरे बड़ी बड़ी होती थी और काम बेहद ही घिनौने थे। 


मौलाना जरजीस ( फ़ोटो सोशल मीडिया)


ये मौलाना एक महिला को शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ रेप और मरना पिटना जैसी घिनौनी हरकते किया करता था। 


तकरीर के लिए बनारस आता था मौलाना और वहीं करता था रेप.


जैतूरा थाना के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला की मुलाकात 2013 में मौलाना जरजीस से हुई थी और वहीं से इस कहानी की शुरुआत हुई, उसके बाद मौलाना ने महिला से शादी का वादा कर के इसके साथ रेप करने लगा, जब भी बनारस आता तो उसे होटल के कमरों में बुला कर उसके साथ बलात्कार करता था, और बलात्कार का वीडियो बना कर महिला को ब्लैकमेल करता था, जब महिला ने शादी के लिए कहा तो मौलाना ने उसे मारा और कहां अगर किसी को बताओगी तो जान से मार दूंगा,

19 नवंबर 2015 को मौलाना जरजीस जबरन महिला के घर पहुंच गया और उसको कमरे में ले जाकर कई बार रेप किया, इस घटना के बाद महिला ने दिसंबर 2015 में जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज़ कराया। और अब कोर्ट में रेप, जान से मारने की धमकी, महिला का वीडियो बनाना जैसे घटनाएं सच साबित हो गईं हैं। जिसके बाद कोर्ट ने 22 सितंबर 2022को मौलाना को 10 साल की सज़ा और 10 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया हैं। 

इतना बड़ा जुर्म करने के बाद मौलना के चेहरे पर नहीं दिखा डर.




सेंट्रल ले जाती पुलिस ( फ़ोटो अमर उजाला)



मौलाना जरजिस को जब कोर्ट में पेश किया जा रहा था तो मुस्कुराते हुए नज़र आया, जुर्म करने के बाद चेहरे पर डर नही दिखा जब जज ने फ़ैसला सुनाया तो खामोश हो कर वहीं बैठ गया, जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से ही गिरफ्तार कर के सेंट्रल जेल भेज दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ