John Elia : जॉन एलिया का जीवन परिचय गजलें , नज्में और शेर पढ़िए

(John elia biography in hindi , John Elia poetry , John Elia family , John Elia full name , John Elia parents , John Elia ke Gajale, John Elia quote, John Elia ke sher , Urdu poetry , Urdu shayari)

जॉन एलिया बायोग्राफी


Urdu Poetry : आज के नौजवानों का सबसे पसंदीदा शायर जॉन एलिया हैं। जॉन एलिया का जन्म 14 दिसंबर 1931 को उत्तर प्रदेश ( UP) के अमरोहा में हुआ था, जॉन एलिया का पूरा नाम "सय्यद हुसैन जॉन असगर" था। जॉन एलिया के वालिद का नाम वालिद "सय्यद शफीक हसन एलिया" था । जो एक इल्ली विद्वान् और शायर थे। जॉन एलिया की शुरुआती शिक्षा अमरोहा के मदरसों में हुई और वही से उर्दू अरबी सीखा। बड़े होकर फ़ारसी से एम.ए (M.A) किया। 18 साल की उम्र में जॉन एलिया को इश्क़ हो गया और यहीं से अपना पहला शेर कहां, बाप और दादाओं के मृत्यु के बाद न चाहते हुए भी जॉन एलिया को 1956 में पाकिस्तान जाना पड़ा क्योंकि की इनके भाई और चाचा पाकिस्तान में ही रहते थे। जॉन एलिया हमेशा यहीं कहते रहे की "पाकिस्तान में आकर मैं हिंदुस्तानी हो गया"। 


जॉन एलिया  (फ़ोटो सोशल मीडिया)

 उसे भी पढ़ें 👉 जॉन एलिया के भाई रईस अमरोही के शेर पढ़िए

जॉन एलिया बचपन से ही आशिकाना मिजाज़ के थे, इनका दिल एक लड़की "फरहा" पर आ गया था मगर उसे इज़हार न कर सके और हमेशा उसी को याद करते रहे , दर्द में गजलें और शेर लिखते रहें।  जॉन एलिया के भाई रईस अमरोहावी  जो पत्रकार के साथ साथ एक बेहतरीन शायर भी थे, एक दिन जॉन एलिया की मुलाकात पत्रकार जाहिदा हिना से हुई, जिसके बाद दोनो को इश्क़ हो गया और दोनों ने 1970 में शादी कर ली। जाहिदा हिना जॉन एलिया की खूब देखभाल की, लेकिन समय बीतता गया और दोनों के मिजाज में फ़र्क आने लगा और आखिरकार तीन बच्चों के पैदाइश के बाद तलाक़ हो गया।

जॉन एलिया पाकिस्तान में अपनी शायरी के झंडे गाड़ दिए, हर कोई इनका दीवाना होने लगा, जिस मुशायरे में जॉन एलिया होते थे वो मुशायरा बिना पढ़े ही कामयाब हो जाता जॉन पूरी दुनियां में उर्दू शायरी ( Urdu Shayari) को एक नया मकान दिया। लेकिन जाहिदा हिना से अलग होने के बाद जॉन  एक सदमे में चले गए और अकेले एक कमरे में बैठ कर शराब और सिगरेट हद से ज्यादा सेवन करने लगे, धीरे धीरे फेफड़े ख़राब हो गए और खून थूकने लगे लेकिन जॉन ने शराब नहीं बंद की और अपने दर्द को न हो किसी से बयां किया सिर्फ़ चेहरे से जाहिर ही किया। और 8 नवंबर 2002 को जॉन एलिया इस दुनियां से रुखसत हो गए, और अपने पीछे उर्दू शायरी ( Urdu Poetry) का एक सैलाब छोड़ गए। 

जॉन की शायरी हर कसौटियों में खरी उतरी और जॉन एलिया की महानता शायरी के ख़ुदा मीर तकी मीर से की जानें लगी। 

John Elia poetry Hindi

जॉन एलिया की गजलें.. 


1.कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे।
जानें वो कैसे लोग हैं जो उसको भाते होंगे।।

वो जो न आने वाला है ना उस से मुझ को मतलब था।
आने वालों से क्या मतलब आते हैं आते होंगे।।

यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का।
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे।।

मेरा साँस उखड़ते ही सब बैन करेंगे रोएँगे।
या'नी मेरे बा'द भी या'नी साँस लिए जाते होंगे।।

जॉन एलिया ग़ज़ल  / जॉन एलिया की गजलें 


2. अपना खाका लगता हू।
एक तमाशा लगता हू।।

आइने को जंग लगा।
अब मैं कैसा लगता हू ।।

अब मैं कोई शख्स नही।
उसका साया लगता हू ।।

उससे गले मिल कर ख़ुद को।
तन्हा तन्हा लागत हू ।।

मुझसे कमा लो कुछ ।
पैसे जिंदा मुर्दा लगता हू ।।

John Elia best poetry



3. उम्र गुज़रेगी इम्तिहान में क्या।
दाग़ ही देंगे मुझ को दान में क्या।।


मुझ को तो कोई टोकता भी नहीं।
यही होता है ख़ानदान में क्या।।

ख़ुद को जाना जुदा ज़माने से।
आ गया था मिरे गुमान में क्या।।

बोलते क्यूँ नहीं मिरे हक़ में।
आबले पड़ गए ज़बान में क्या।।

वो मिले तो ये पूछना है मुझे।
अब भी हूँ मैं तिरी अमान में क्या।।

ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता।
एक ही शख़्स था जहान में क्या।।


John Elia Sad Poetry

4. सारे रिश्ते तबाह कर आया 
दिल ए बर्बाद अपने घर आया 

अब यहाँ होश में कभी अपने
नहीं आऊँगा मैं अगर आया

मैं रहा उम्र भर जुदा ख़ुद से
याद मैं ख़ुद को उम्र भर आया

मुद्दतों बाद घर गया था मैं
जाते ही मैं वहाँ से डर आया

John elia status

जॉन एलिया के नज्में.. 

          (  रम्ज  )

1.तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे।
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं।।

मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें।
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं।।


जॉन एलिया नज़्म
John Elia nazm 

          (नाकारा)

2. कौन आया हैं
कोई नही आया है पागल

तेज़ हवा के झोंके से दरवाज़ा खुला हैं
अच्छा यू हैं

बेकरारी में जात के जख्मों के और बढ़ने 
तेज़ रवि के रहगुजर से

मेहनत कोश और काम के दिन की
धूल आई है धूप आई हैं

जानें ये किस ध्यान में था मैं आता तो अच्छा कौन आता 

किसको आना था कौन आता.


      (बस एक अंदाज़)

3. बरस गुजारे तुम्हे सोए हुऐ 
उठ जाओ सुनती हो उठ जाओ

मैं आया हूं अंदाजे से समझा हू

यहां सोई हुई हो तुम यहां रूह ए जमीं  के इस मकाम  आसमानी तर की हद में 
बाद हा –ए–तुंद ने 

मेरे लिए बस एक अंदाज़ हो छोड़ा हैं।


जॉन एलिया के शेर , john Eliya Poetry 


जॉन एलिया शायरी 


1. जो गुजारी न जा सकी हमसे।
हमने वो जिंदगी गुजरी हैं।।

Jo gujaaree na ja sakee hamase.
hamane vo jindagee gujaree hain..


Which could not be passed by us.
We have lived that life.

~John Elia

John Elia shayari 

2. मैं भी बहुत अजीब हु इतना अज़ीब हु की बस ।
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं।।

main bhee bahut ajeeb hu itana azeeb hu kee bas .

khud ko tabaah kar liya aur malaal bhee nahin

I am also very strange, so strange that that's it.

Destroyed myself and didn't even regret.

~जॉन एलिया 

जॉन एलिया मोहब्बत शायरी 


John Elia shayari 



3. जिंदगी किस तरह बसर होगी।
दिल लग नहीं रहा  मोहब्बत मे।।

jindagee kis tarah basar hogee.

dil lag nahin raha  mohabbat me


How will life be lived?

My heart is not feeling in love.


Heart touching shayari john Elia 

4. बहुत नज़दीक आती जा रही हो।
बिछड़े का इरादा कर लिया है क्या ।।

Bahut nazadeek aatee ja rahee ho.
bichhade ka iraada kar liya hai kya .


You are coming very close.
 Have you made the intention of separation?


John Elia sad shayari 

5. सारे दुनियां के गम हमारे हैं।
और सितम ये की हम तुम्हारे हैं।।

saaree duniya ke gam hamaare hain. aur sitam ye ki ham tumhaare hain..

The sorrows of the whole world are ours.  And the torture is that we are yours.


उम्मीद शायरी 

6. किस लिए देखती हो आइना।
तुम तो खुद से भी खूबसूरत हों।।

kis lie dekhatee ho aaina.
tum to khud se bhee khoobasoorat hon

Why do you look in the mirror?
 You are beautiful even by yourself.


John Elia love story

7. और तो क्या था बेचने के लिए
अपने आंखों के ख़्वाब बेचे हैं।।

Aur to kya tha bechane ke lie
apane aankhon ke khvaab beche hain.

so what was there to sell
You have sold the dreams of your eyes.


दर्द भरी शायरी जॉन एलिया 

जॉन एलिया शायरी ( फ़ोटो pexels)



8. कितनी दिलकश हो तुम कितनी दिल जू हो तुम। 
क्या सितम हैं कि एक दिन हम मर जाएंगे।।

kitanee dilakash ho tum kitanee dil joo ho tum. 
kya sitam hain ki ek din ham mar jaenge..


How charming you are, how heartwarming you are.
What a pity that one day we will die.

जॉन एलिया शायरी इन इंग्लिश
John Elia poetry in English 

9. मेरी बाहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले ।
अब बहुत देर से आज़ाद करूंगा  तुझ को ।।

meree baahon mein bahakane kee saza bhee sun le .
ab bahut der se aazaad karoonga tujh ko ..

Hear the punishment for straying in my arms.
Now I will free you after a long time.

अब भी आ जाओ जॉन एलिया


10. मैं रहा उम्र भर जुदा ख़ुद से।
याद मैं आया  उम्र भर ख़ुद को।।

main raha umr bhar juda khud se.
yaad main aaya umr bhar khud ko..


I have been separated from myself all my life.
I remembered myself throughout my life.

इंतज़ार शायरी 




जॉन एलिया शायरी image 


11. जान लेवा थी ख्वाहिशें वर्ना।
वस्ल से इंतजार अच्छा था।।

jaan leva thee khvaahishen varna.
vasl se intajaar achchha tha.


Desires were life-threatening, otherwise.
 The wait was good.


जॉन एलिया बेस्ट शायरी इन हिंदी
John Elia Best shayari in Hindi 

12. यूं जो तकता हैं आसमान को तू।
कोई रहता है आसमान में क्या।।

yoon jo takata hain aasamaan ko too.
koee rahata hai aasamaan mein kya..

You keep looking up to the sky like this.
Does anyone live in the sky?


जॉन एलिया के रूहानी शेर 

13. अपना रिश्ता जमी से ही रखो।
कुछ नहीं आसमा में रखा।।

apana rishta jamee se hee rakho.
kuchh nahin aasama mein rakha.


Keep your relationship on the ground.
Nothing is kept in the sky.


जॉन एलिया शायरी

14. अपने सब यार काम कर रहे हैं।
एक हम है की बस नाम कर रहे हैं।।

apane sab yaar kaam kar rahe hain.
ek ham hai kee bas naam kar rahe hain..


All my friends are working.
We are the one that is just naming.

जॉन एलिया के शेर

15. कोई मुझ तक पहुंच नहीं पाता।
इतना आसान है पता मेरा।।

koee mujh tak pahunch nahin paata.
itana aasaan hai pata mera..


No one can reach me.
It's that easy, I know.

~जॉन एलिया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ