IND vs AUS T20 : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 T20 मैचों का सीरीज आज से शुरू हो रहा हैं। T20 World Cup से ठीक पहले ये मैच काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं क्योंकि इसमें से लगभग सभी खिलाड़ियों को T20 World Cup के लिए चुना गया हैं, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबांजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों की होगी परीक्षा। क्योंकि एशिया कप ( Asia Cup) शुरू होने से पहले भारत को एशिया कप का चैंपियन समझा जा रहा था, लेकिन भारतीय टीम अहम मुकाबलों में श्रीलंका और पाकिस्तान से हराकर लोगों का दिल तोड़ दिया था।
![]() |
Ind vs aus ( photo file) |
जानिए आज किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?
इसे भी पढ़े 👉 जानिए लखनऊ मॉल की लागत कितनी हैं और क्या हैं खाश
1. रोहित शर्मा Rohit Sharma (C)
2. केएल राहुल ( kl Rahul)
3. विराट कोहली ( virat kohli)
4. सूर्य कुमार ( surya Kumar)
5.दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik)
6. ऋषभ पंत (Rishabh pant)
7. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)
8. जसप्रीत बुमराह ( Jusprit बुमराह)
9. यजुवेंद्र चहल ( Yazuvendra chahal)
10. भुनेश्वर कुमार ( bhuneshwar Kumar)
11. आर अश्विन ( R Ashwin)
ऑस्ट्रेलिया के संभावित खिलाड़ी
इसे भी पढ़े 👉 निमिबिया से लाए गए चीतों के बारे मे जानिए
1. एरॉन फिंच ( Aron finch) ( C)
2. स्टीव स्मिथ ( stive Smith)
3. अस्थों एंगर ( Asthon engar)
4. मैथ्यू वेड (Mathhu wade)
5. ग्लेन मैक्सवेल ( Glen Maxwell)
6. डेनियल शेम ( Dainiel shame
7. पैंट कमिंग (pat cumming)
8. अदम जांपा ( Edam zamppa)
9. जोश हजलवुड ( josh Hazalwood)
10. कैन रिचर्सन ( kane Richardasan)
11. नाथन एलिस (Nathan Ellis)
किन चैनलों पर होगा प्रसारण और कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला T20 मैच महाली में खेला जाएगा, ये मैच शाम 7:30 बजे से स्टार्ट होगा। इसका सीधे प्रसारण DD Sports और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ