Raju Srivastav: हार्ट अटैक के 42 दिन बाद जिदंगी का जंग हार गए राजू श्रीवास्तव एम्स में ली आखिरी सांस.

Raju Srivastav : भारत के सबसे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज 58 साल की उम्र में निधन हो गया। दिल्ली के एम्स अस्पताल में 42 दिन से चल रहा था इलाज़ हार्ट में 100% थी ब्लॉकेज। राजू श्रीवास्तव के मौत की पुष्टि ANI ने की हैं, ANI ने बताया कि राजू श्रीवास्तव के मौत की पुष्टि उनके घर वालों ने कर दी हैं।

राजू श्रीवास्तव ( फ़ोटो विकिपीडिया)


10 अगस्त को जिम में आया था हार्ट अटैक




10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जिम में वर्क आउट कर रहे थे तभी उनको अचानक हार्ट अटैक आ गया और वही गिर गए जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, इनकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर ( ventilater) पर रख दिया था, लेकिन राजू श्रीवास्तव के हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा था, AIIMS में राजू श्रीवास्तव का जब CT स्कैन कराया गया था तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन था।

15 दिन बाद राजू श्रीवास्तव के सेहत में थोड़ा सुधार हुआ था जिसमे उन्होंने ने अपने से अपना पैर मोड़ा था लेकिन होश में नहीं थे और उनका दिमाग़ भी काम नही कर रहा था।

स्टैंड अप कॉमेडी के जनक थे राजू श्रीवास्तव



राजू श्रीवास्तव कॉमेडी को एक नए ऊंचाई पर ले गए जहां से आज देश भर में कई कॉमेडियन निकले, कहा जाता हैं की राजू श्रीवास्तव कॉमेडी के दुनियां में एक नया जोश पैदा किया और लोगों को कॉमेडी से अपने खूब हंसाया, उन्होंने स्टैंड अप ( Stand Up) कॉमेडी की शुरुआत की जो आज भारत के हर हिस्से में काफ़ी पॉपुलर हैं। 

राजू श्रीवास्तव एक ऐसे कॉमेडियन थे जो किसी भी शब्द और किसी भी व्यक्ति पर आसानी से कॉमेडी कर देते थे, और कोई बुरा भी नहीं मानता था। 

राजू श्रीवास्तव अपनी पूरी जिंदगी लोगों को हंसाने और खुश रहने में लगा दिया, प्रधान मंत्री से से लेकर अमिताभ बच्चन तक इनके कॉमेडी के फैन थे। 

यकीनन आज कॉमेडी के दुनियां का एक युग ख़त्म हो गया, करोड़ों लोगों को हंसाने वाला आज रुला के चला गया, लेकिन राजू श्रीवास्तव ने जो किया वो शायद ही कोई कर सकता हो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ