Roger Federer Tennis: स्विजरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने इसी महीने 15 तारीख को टेनिस से सन्यास लेने की घोषणा की थी।
![]() |
रोजर फ़ेडरर रोते हुए ( फ़ोटो सोशल मीडिया) |
आखिरी मुकाबले में मिली हार.
इसे भी पढ़े 👉 ईरान में हिजाब विवाद क्या है जानें पूरी जानकारी
रोजर फ़ेडरर हाल ही में टेनिस से सन्यास लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद उनका आखिरी मुक़ाबला शुक्रवार 23 सितंबर को खेला गया था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा , 41 साल से रोजर ने अपने इस मुकाबले में उनके साथी राफेल नडाल रहे, जो स्पेन के महान खिलाड़ी हैं। रोजर फ़ेडरर को अपने आखिरी मैच में हारने के बाद इमोशनल हो गए, और फुट फूट कर रोने लगे, ये मंज़र देख वहां पर बैठे दर्शक भी इमोशनल हों गए।
रोजर फ़ेडरर ने अपने आखिरी मैच में खिलाड़ियों को गले से लगा कर रोते देखे गए, ये देख कर राफेल नडाल भी अपना आंसू नहीं रोक पाए और वो भी रोने लगे।
रोजर फ़ेडरर को अपने आखिरी मैच में भले ही जीत नहीं मिली लेकिन अपने इस अदा से दुनियां भर के फैंस का दिल जरूर जीत लिया। रोजर फ़ेडरर टेनिस दुनियां के सबसे महान् खिलाड़ी में से एक थे। कई महान खिलाड़ियों ने यहां तक कह दिया की रोजर के संन्यास से टेनिस का एक युग समाप्त हुआ।
दो दशक से ज्यादा खेलें टेनिस.
इसे भी पढ़े 👉 Weight loose के 6 अचूक उपाय जानें
रोजर फेडरर टेनिस के चर्चित खिलाड़ी थे, उन्होंने अपने 41 साल की उम्र में 24 साल टेनिस खेल कर बिताया , और इस दौरान बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, इतना ही लंबा सफ़र सचिन तेंदुलकर का भी था। अपने आखिरी मैच में सचिन तेंदुलकर को खिलाड़ियों कंधे पर बैठा कर घुमाया था, ठीक उसी तरह रोजर फेडरर को भी नवाक जोकोविच जैसे खिलाड़ियों ने अपने कंधे पर बैठा कर विदा किया।
रोजर फेडरर ने अपने पूरे कैरियर में 20 ग्लैंडस्लैम जीते ,2021 में उनके चोट के बाद वो ज्यादातर मुकाबले नहीं खेले।
विराट कोहली ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा की..
किसने सोचा था की पूरक खिलाड़ी एक दूसरे के प्रति ऐसा महसूस कर सकते हैं, यहीं खेल की खूबसूरती हैं , यह मेरे लिए सबसे बेहतरीन खेल की तस्वीर हैं , जब आपका साथी आप के लिए रोता हैं तो ईश्वर द्वारा अदभुद प्रतिभा दी गई हैं। इन तस्वीरों को सम्मान के अलावा कुछ नही।
0 टिप्पणियाँ