Ind vs Pak: T20 World Cup में आज खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जानें समय और संभावित खिलाड़ी

T20 World Cup 2022: आज खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला। ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा , भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल तीसरी बार टक्कर होगी एशिया कप में पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था तो वही दूसरे मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराया था, जिसका बदला आज भारत लेने उतरेगा। World Cup 2022 में ये भारत का पहला मैच हैं।  भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा है तो वहीं पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आज़म हैं। 


फ़ोटो बीसीसीआई 


 भारत की संभावित खिलाड़ी! 


रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (captan)
के एल राहुल (KL Rahul)
विराट कोहली ( Virat Kohli)
सूर्यकुमार यादव ( Surykumar Yadav (
दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik)
हार्दिक पांड्या ( hardik Pandeya)
दीपक हुड्डा ( deepak hudda)
मोहम्मद शमी ( Mohammad Shami (
शार्दुल ठाकुर ( shardul Thakur)
अक्षर पटेल (Axer patel)
यजुवेंद्र चहल ( Yazuvendr chahal)

पाकिस्तान के संभावित खिलाड़ी!


बाबर आज़म ( Babar Azam) (कैप्टन)
मोहम्मद रिज़वान ( mohammad rizvana)
आसिफ़ अली( Asif Ali)
फकर जमा fakar Zama 
हैदर अली ( Haidar Ali)
खुश दिल शाह (khushdil shah)
इख्तियार अहमद ( Ikhtiyaar Ahmad)
मोहम्मद नवाज़ ( mohammad Navaz)
शादाब खान ( Shadab Khan)
शाहीन अफरीदी (shahinshah Afridi)
नसीम शाह  (Naseem Shah)


कितने बजे से शुरू होगा मैच?


भारत और पाकिस्तान का मैच भारतीय समय अनुशार आज दोपहर 1:30 बजे से ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। 



ऑस्ट्रेलिया का मौसम कैसा रहेगा?


 मेलबर्न में आज मौसम ख़राब रहने की संभावना हैं और 1 बजे बारिश की भी संभावना हैं। 

















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ