(Love poetry in Urdu , Urdu poetry , Urdu shayari)
Love poetry in Urdu : इस दुनियां में अगर सबसे ज्यादा कोई खूबसूरत चीज़ है तो वो मोहब्बत हैं, मोहब्बत न सिर्फ़ दो दिलों को जोड़ता हैं बल्कि मोहब्बत करने वालों के लिए नई दुनियां बना के देता हैं, जिसमें अहसास –ओ–शिद्दत और रूहानियत की झलक देखने को मिलता हैं। दो दिलों के मोहब्बत को और मीठा करने के लिए उर्दू शायरी (Urdu shayari) का अहम रोल माना जाता हैं। ऐसा माना जाता हैं की मोहब्बत करने वाले तब तक अधूरे हैं जब तक वो अपने महबूब के लिए( Love urdu shayari) नहीं सुनाते।
इस दुनिया में दो दिलों को पास लाने के लिए उर्दू शायरी (Urdu shayari) का सबसे बड़ा रोल माना जाता हैं। अगर आप भी किसी से सच्चा मोहब्बत करते है तो इन 11 रूहानी शेरों को ज़रूर पढ़िएगा।
![]() |
(Love poetry in Urdu) |
इसे भी पढ़ें 👉 पढ़िए मोहम्मद इब्राहिम जौक के रूहानी शेर..
1. होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है।
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है।।
~निदा फ़ाज़ली
2. इश्क़ नाज़ुक मिजाज़ हैं बेहद ।
अक्ल का बोझ नहीं उठा सकता ।।
~अकबर इलाहाबादी
3. हुआ है तुझ से बिछड़ने के बा'द ये मालूम।
कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी।।
~अहमद फराज़
इसे भी पढ़ें 👉 निदा फ़ाज़ली का जीवन परिचय और उनके शेर
4. वो तो खुशबू हैं हवाओं में बिखर जायेगा।
मसअला फूल का हैं फूल किधर जायेगा।।
~परवीन शाकिर
5. दिल में किसी के राह किए जा रहा हु मैं।
कितना हसीन गुनाह किए जा रहा हु मैं।।
~ जिगर मुरादाबादी
6. कोई समझें तो एक बात कहूं।
इश्क़ तौफिक हैं गुनाह नही।।
~फ़िराक गोरखपुरी
7. सारी दुनियां के गम हमारे हैं।
और सितम ये है की हम तुम्हारे हैं।।
~जॉन एलिया
8. तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा।
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है।।
~अमीर मिनाई
9. तुम मोहब्बत को खेल कहते हो।
हम ने बर्बाद ज़िंदगी कर ली।।
~बशीर बद्र
10 . तुम से बिछड़ कर ज़िंदा हैं।
जान बहुत शर्मिंदा हैं।।
~इख्तियार आरिफ़
इसे भी पढ़ें 👉पढ़िए इंकलाबी शायर मजरुह सुलतानपुरी को
11. झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं।
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं।
~कैफ़ी आज़मी
0 टिप्पणियाँ