Pak vs Nepal: आज से आगाज हो रहा है एशिया कप का मुकाबला, पाकिस्तान और नेपाल होंगे आमने सामने जानें सब कुछ

Pakistan vs Nepal Asia cup 2023 : एशिया कप 2023 का आज से आगाज़ हो रहा हैं, पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान का मुकाबला नेपाल के साथ होगा। World Cup 2023 को देखते हुए सभी टीमें एशिया कप 2023 को तैयारी के तौर पर लेंगी, इस बार का एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्री लंका को मेज़बानी का मौका मिला हैं। एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला 30 अगस्त 2023 को मुल्तान में भारतीय समय के अनुसार 3 बजे शुरू होगा।  

Pak vs Nepal




इस बार एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा नेपाल और भारत Group A का हिस्सा हैं. वहीं Group B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं. एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है, इसमें 4 मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे. 

आज नेपाल कि टीम पहली बार एशिया कप खेलने उतरेगी जिसमें टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित पौडेल संभालते हुए नजर आयेंगे. Acc प्रीमियर कप 2023 में नेपाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में यूएई को मात दी थी और मुख्य इवेंट के लिए क्वालीफाई किया. वर्ल्ड क्रिकेट में नेपाल की टीम पहली बार पाकिस्तान का सामना करने उतरेगी. 

पाकिस्तान का पलड़ा पड़ेगा भारी

एशिया कप में नेपाल के उपर पाकिस्तान कहर बन कर टूट सकता हैं, पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनो ही जबरजस्त फॉम में हैं, वही नेपाल पहली बार एशिया कप खेलने उतरेगी। इस में नेपाल भी बड़ा उलट फेर करने की छमता रखता हैं। 

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

बाबर आजम (कप्तान)
फखर जमान
इमाम उल हक
मोहम्मद रिजवान
इफ्तिखार अहमद
सलमान अगहा
शादाब खान
मोहम्मद नवाज
शाहीन अफरीदी
नसीम शाह
हारिस रऊफ

नेपाल की संभावित प्लेइंग-11

कुशल भुर्तेल
आसिफ शेख (विकेटकीपर)
भीम शर्की
रोहित पौडेल (कप्तान)
कुशल मल्ला
दीपेंद्र सिंह ऐरी
गुलशन झा
सोमपाल कामी
करण केसी
संदीप लामिछाने
ललित राजबंशी 

भारत पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को।

एशिया कप 2023 का सबसे गरमा गर्म मैच 2 सितंबर को कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जिसपर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ