Suprim Court: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फ़ैसल बाबरी मस्जिद और गुजरात दंगों का केश किया बंद। आज से इनसे जुड़ी किसी भी मामलों पर सुनवाई नहीं होगी

Suprim Court: सुप्रीम कोर्ट ने आज गुजरात 

दंगो ( Gujarat ratio) और बाबरी मस्जिद ( 

Babari masjid) से जुड़े केशों को आज से 

बंद करने का फ़ैसला सुनाया हैं। आज से इनसे 

जुड़ी कोई भी प्रकार के मामलों की सुनवाई नहीं 

की जायेगी।




सुप्रीम कोर्ट ने पहले गुजरात दंगों पर सुनवाई 

करते हुए कहा कि 9 में से 8 मामलो पर फ़ैसला 

आ चुका हैं नरोदा ग्राम मामले का फैसला 

आखिरी चरण में हैं , इस मामले की कार्यवाही 

कानून के हिसाब से चलेगा।


 इसे भी पढ़े 👉   अंकिता के हत्यारे को फांसी देने की उठी मांग


27 फ़रवरी 2002 में हुए गुजरात कांड में कार 

सेवको ने एक यात्री ट्रेन में आग लगा दिया था 

जिसमें बोगी के अंदर जिंदा जल कर 59 यात्री 

मर गए थे । जिसके बाद गुजरात दंगो की 

शुरुआत हुई।


इतने बड़े घटना पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 

करते हुए गुजरात दंगों से जुड़े मामले और केश 

की सुनवाई बंद कर दी हैं। 





 इसे भी पढ़े 👉 देखे कैसे चंद सेकेंड में गिराया गया twine टॉवर को


बाबरी मस्जिद से जुड़े केशों को भी

बंद करने का आदेश दिया हैं.



सुप्रीम कोर्ट ने आगे सुनाई करते हुए उत्तर प्रदेश  

के अयोध्या ( Ayodhya) में बाबरी मस्जिद 

गिराए जानें के बाद जितनी भी इस पर मामले 

चल रहे थे उन सभी मामलों और केशों को बंद 

करने का आदेश दिया हैं। 



सुप्रीम कोर्ट ने कहां की अयोध्या मस्जिद के 

विवादित ढांचा को गिराए जानें के बाद 1992 से 

कुछ अधिकारियों पर अवमानना की मामले दर्ज़ 

थे इन सभी मामलों पर आज से सुनवाई बंद कर 

दिया जाएगा। 


बाबरी मस्जिद को 1992 में शहीद 

किया गया था.


6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने अयोध्या में 

बाबरी मस्जिद को जबरन तोड़ कर शहिद कर 

दिया था उस समय भाजपा नेता लाला कृष्ण 

आडवाणी और उमा भारती समेत हजारों 

कारसेवकों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज़ किया 

गया था । बाबरी गिराए जानें के बाद देश के 

विभिन्न हिस्सों में ज़ोरदार दंगे हुए जिसमे 2200 

से ज्यादा लोगों की जान चली गई और हजारों 

लोग घायल हो गए थे। और अंत में सुप्रीम कोर्ट 

के आदेश के बाद मस्जिद की जगह मंदिर बनाने

का आदेश दिया था।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ