World Cup warm up Match: Pak vs NZ : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान होंगे आमने सामने..

Warm Up NZ vs PAK : आज से World Cup 2023 का अभ्यास मैच शुरू हो गया हैं, वर्ल्ड कप से ठीक पहले प्रत्येक टीम को दो दो वॉर्मअप मैच खेलने को मिलेगा, और सभी टीमें अपने बल्लेबाज , गेंदबाद, और फील्डर और वापस लय में लाने की पूरी कोशिश करेंगी, world cup 2023 का आयोजन इस बार भारत में हैं, ऐसे में दुनियां भर की सभी टीमें भारत आ चुकी हैं, और अपने तैयारियों का परिक्षण कर रही हैं। दो दिन पहले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टीम भी भारत आ चुकी हैं और आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वॉर्म अप मैच खेला जाएगा।


NZ vs Pak 


Icc Cricket world cup Warm up  match..


न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच आज दोपहर दो बजे से वॉर्म अप मैच शुरू होगा ये मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, दोनो टीमें अपना दम खम दिखाने उतरेंगी। एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन टॉप 2 में जगह बनाने में नाकाम रही थीं, वहीं दूसरे मुकाबले में भारत के सामने पाकिस्तान घुटने टेक दिए थे और श्रीलंका से हार कर बाहर हो गई थी।  वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर के आ रही है, इसे में दोनों टीमें काफी मजबूत दिख रही है और मैच कांटे का होगा। 


पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11


बाबर आज़म (c)

फाकर जमा

इमामुल हक़

मो. रिज़वान

सादाब खान

इफ्तिखार आरिफ

मोहम्मद नवाज़

हरीश रौफ

शाहीन अफरीदी

हसन अली

सलमान आगा


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11


केन विलियमसन (c)

डेवोन कांवे

विल युंग

टॉम लेथम

डेरिल मिशेल

मार्क चंपारण

ईश सोढ़ी

लकी फॉर्ग्यूश

ट्रेड बोल्ट

मिचेल सैंटर

जेमी निशम


इसे भी पढ़ें 👉 मीर तकी मीर के बेहतरीन शेर पढ़िए 

इसे भी पढ़ें 👉 जुम्मा मुबारक शायरी पढ़िए 

इसे भी पढ़ें 👉 फैज़ अहमद फ़ैज़ के शेर पढ़िए 

इसे भी पढ़ें 👉 जॉन एलिया के मशहूर शेर पढ़िए



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ