ICC World Cup 2023 : के लिए इंडियन टीम का हुआ ऐलान इन खिलाड़ियों को मिली जगह..

ICC world cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब सिर्फ़ कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में एक्सपर्ट अपनी रॉय देकर टीम चुनने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बीसीसीआई ने अब वर्ल्ड कप 2023 के लिए फाइनल टीम का ऐलान कर दिया हैं , जिसमें कुछ खिलाड़ियों को सरप्राइड दिया गया है वहीं कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया हैं। बता दे की icc world cup का शुरुआत 2 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा हैं। जिससे ये कयास लगाया जा रहा है की होम ग्राउंड पर भारतीय टीम मजबूत दिखेगी और वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने को पूरी कोशिश करेंगी। 


Indian cricket squad world cup 


Team India squad for world cup 2023 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया हैं, मुख्य चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर के अध्यक्षता में चुनी गई हैं। बता दे की सेलेक्टर ने एक बार फिर केएल राहुल को टीम में मौका दिया है एशिया कप में चुने जाने के बाद चोटिल हैं, एक भी मैच नहीं खेले हैं, फ़िर भी World Cup के लिए उन्हें टीम में रखा गया हैं। जिसपर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं।


संजू सैमसन, तिलक वर्मा और यजुवेंद्र चहल को दिखाया गया बाहर का रास्ता..


BCCI ने icc odi World Cup के लिए मुख्य 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए चुन लिया गया हैं, जिसमे से से संजू सैमसन, तिलक वर्मा और यजुवेंद्र चहल को squad में शामिल नहीं किया गया है, एक्सपर्ट द्वारा ये कयास लगाया जा रहा था की इन्हें मौका मिलेगा लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ़ कर दिया हैं। 


इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका.

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया


  1. रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) (c)
  2. शुभमन गिल ( Shubhaman gill)
  3. विराट कोहली ( virat kohali)
  4. सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar yadav)
  5. श्रेयस अय्यर ( sreyas ayyar)
  6. केएल राहुल ( Kl Rahul ) (wk)
  7. ईशान किशन ( ishan kishan)(wk)
  8. हार्दिक पंड्या ( Hardik pandya) (vc)
  9. रविंद्र जडेजा ( Ravindr Jadeja)
  10. अक्षर पटेल ( Axer patel)
  11. कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav)
  12. मो. शमी ( Moh. Shami)
  13. मो. सिराज ( moh. Siraj)
  14. जसप्रीत बुमरह (Jasprit bumarah)
  15. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ