Bewafa shayari : मोहब्बत में टूटे हुए लोग ये शेर ज़रूर पढ़ें...

Bewafa shayari : प्रिय दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मोहब्बत में टूटे हुए लोगों कि शायरी, दोस्तों मोहब्बत दुनियां की सबसे खूबसूरत चीज़ हैं, और जिनको अपनी मोहब्बत मिल जाती है उसके लिए दुनियां और भी खूबसूरत हो जाती हैं.. लेकिन सभी खुशकिस्मत नहीं होते सब को अपनी मोहब्बत नहीं मिलती, जिसको अपनी मोहब्बत नहीं मिलती वो शख्स अपने आप को सबसे बुरा इंसान समझता है और अपनी किस्मत को हमेशा कोशता हैं। लेकिन दोस्तों एक सच्चाई ये भी हैं किसी ने कहां है की असली मोहब्बत वही होती है जो मिलती नहीं हैं। लोग कहते है की अगर मोहब्बत मिल जाए तो जिंदगी का मज़ा नही मिलता, लेकिन दोनो बाते अपने जगह पर ठीक हैं , दोस्तों आइए जानते है बेवफाई शायरी।।




बेवफा शायरी 






Bewafai shayari / Bewafa shayari 



• कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी।।
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता।।



• तेरी वफ़ा का यकीन करते थे हम,
मगर तू बेवफ़ा निकली यहाँ।
दिल को छूने की ख्वाहिश थी हमें,
पर तू तो सिर्फ धोखा ही दे गई यहाँ।



• बेवफ़ाई पे तेरी जी है फ़िदा।।
क़हर होता जो बा-वफ़ा होता।।




• चल दिया तू उस दिन जब तेरे बिना,
दिल के हर कोने में हुआ एक रूठना।
जब मुझसे छीन लिया तूने हंसी को,
समझ गया यहाँ तू थी मेरी वफ़ा से दूर होना।



• हम उसे याद बहुत आएँगे।।
जब उसे भी कोई ठुकराएगा।।



• दिल में चुभता है ये दर्द तेरी बेवफ़ाई का,
यादों के सहारे जीना हो गया मज़बूर सा।
जब भी याद आती है वो मुस्कान तेरी,
आंखों में आँसू और दिल में दर्द छा जाता है यहाँ। 



• तुम किसी के भी हो नहीं सकते।।
तुम को अपना बना के देख लिया।।



• तेरी बेवफ़ाई में हम खो गए हैं,
एक दर्द ने दिल को तोड़ दिया है यहाँ।
तूने छोड़ दिया हमें अकेले यहाँ,
अब तक तेरी यादें दिल को सताती हैं यहाँ।



• हम ने तो ख़ुद को भी मिटा डाला।।
तुम ने तो सिर्फ़ बेवफ़ाई की।।




• अब ज़माना है बेवफ़ाई का।।
सीख लें हम भी ये हुनर शायद।।





• तेरी बेवफ़ाई का इल्ज़ाम नहीं लगाते हम,
दिल में तेरे लिए चुपके से रोते हैं यहाँ।
बेवफ़ाई तेरी हमेशा याद आती है।



• तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया 


इसे भी पढ़े 👉   KS Siddiqui शायरी पढ़िए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ