(Hasan barelavi biography , Hasan barelavi ke sher, Ala Hazrat , Allama Iqbal , Dagh Delahavi , Hasan Raza Barelavi, Hasan barelavi ke gajal, Hasan barelavi quote, Hasan barelavi father name, Urdu shayari , Urdu Poetry)
Hasan Barelavi : हसन बरेलवी का पूरा नाम मौलाना हसन रजा ख़ान बरेलवी ( Hasan Raza Khan Barelavi ) था। हसन बरेलवी इस्लामी विद्वान् , सूफ़ी शायर , अहले सुन्नत और आशिकाने रसूल इमाम अहमद रज़ा ख़ान बरेलवी ( आला हज़रत ) के छोटे भाई थे। हसन बरेलवी का जन्म 1 अक्टूबर 1959 को बरेली, भारत में हुआ था, इनके वालिद का नाम नकी अली खां ( Naqi Ali Khan) था, जो भारतीय सुन्नी हनफी इस्लामी विद्वान् हफीज व मुफ्ती और शायर थे, जो 20 से ज्यादा किताबे और हजारों फतवे जारी किए थे। हसन बरेलवी बचपन में ही सारे धार्मिक किताबे पढ़ी, लेकिन इनका मन उर्दू शायरी ( Urdu Poetry ) में ही लगा जो लफ्जों से बयां हुई , उसके बाद हसन बरेलवी ने अपना उस्ताद मिर्ज़ा दाग देलहवी को बनाया जो, जो उस समय के सबसे बड़े उस्ताद थे, दाग देलहवी आज के दौर के सबसे बड़े शायर डॉ. अल्लामा इक़बाल के भी उस्ताद थे। हसन बरेलवी ने उर्दू शायरी ( Urdu shayari ) का शुरुआती शिक्षा अपने उस्ताद से ही सीखी , इसके बाद हसन बरेलवी ने एक से बढ़ कर एक रूहानी ग़ज़ल और शेर लिखें, जिससे लोग प्रेरित होकर हसन बरेलवी को कई लोगो ने अपना उस्ताद बनाया। और उस्ताद के रूप में हसन बरेलवी काफ़ी कामयाब रहें।
![]() |
(हसन बरेलवी) |
इसे भी पढ़ें 👉 डॉ. अल्लामा इक़बाल का जीवन परिचय और इनके शेर पढ़िए
0 टिप्पणियाँ