उदासी का कारण बहुत सारे हो सकते हैं, जैसे कि व्यक्ति की जिंदगी में बदलाव, अपने प्रियजनों की मृत्यु, व्यक्तिगत संघर्ष या व्यवसायिक मुद्दे। उदासी का महसूस होना आम बात है, लेकिन अगर इसका सामान्य से अधिक समय तक सामने रहना शुरू हो जाता है तो इसका इलाज करना जरूरी होता है। उदासी हर आदमी के जीवन में रहता ही रहता हैं।
उदासी से बाहर आने के लिए, व्यक्ति को सकारात्मक सोचना शुरू करना होगा। उदासी के समय व्यक्ति को आशा और उत्साह बनाए रखना चाहिए। अपने आपको बिजी रखना, कुछ नया सीखना या दैनिक व्यायाम करना भी उदासी से बाहर निकलने में मदद करेगी। और आपको उदासी शायरी (udaasi shayari) भी पढ़ना चाहिए जो आपको अंदर से हौसला देगा, आइए जानते है उदासी शायरी
इसे भी पढ़े 👉 Best love शायरी पढ़िए
इसे भी पढ़ें 👉 दुनियां दारी शायरी पढ़िए
इसे भी पढ़ें 👉 मौत पर कहे गए मौत शायरी पढ़िए
इसे भी पढ़ें 👉 बेस्ट इंसान शायरी पढ़िए
Udasi shayari/ उदासी शायरी
• आधी रात बीत गई हैं नींद अभी तक नही आई।।
जितनी याद आज आ रही हैं उतनी याद कभी नहीं आई।।
~KS Siddiqui
KS Siddiqui shayari
• कोई नही है इस अंधेरे कमरे में कयाम।।
फिर ये दिल किसे देखकर उदास में हैं ।।
~KS Siddiqui
KS Siddiqui udasi shayari
• उदास हु एक मुद्दत से चेहरे पर हसीं नहीं आई।।
यूं रो रो के अब अश्क पीया नहीं जाता।।
~KS Siddiqui
Udashi shayari
•मुझे मालूम तो था की वो शख्स कयामत हैं।।
मगर उससे बिछड़ कर कयामत आ जायेगी ये मालूम न था।।
~KS Siddiqui
Ks Siddiqui shayari
• ख़ामोशी एक अदा हैं बसर करने के लिए।।
समंदर की गहराइयों तक सफ़र करने के लिए।।
KS Siddiqui
Sad poetry
• तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही।।
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ।।
~साहिर लुधियानवी
उदासी शायरी
• उदासी की रातों में भीगते हुए चाँद से कह दो,
जब तक तुम नहीं उदास, मैं तुम्हें नहीं छोड़ूँगा।
~unk
उदासी शायरी 2023
• ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने।।
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला।।
~बशीर बद्र
Udasi shayari 2023
• खुशी का ख़्वाब देखने वालों को उदासी भी सही,
वो तो हर हाल में खड़े रहते हैं अपनी ज़िन्दगी के समीचे।
~unk
उदासी स्टेटस इन हिंदी
• हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं।।
दिल हमेशा उदास रहता है।।
~बशीर बद्र
उदासी शायरी दो लाइन
• जब उदासी का साया छाता है मन पर,
तब तक सबर करो, अगली ख़ुशी का इंतज़ार करो।
~unk
• हमारे घर की दीवारों पे नासिर।।
उदासी बाल खोले सो रही है।।
~नासिर काजमी
उदास जिंदगी शायरी
• कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया।।
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया।।
~साहिर लुधियानवी
उदास चेहरे पर शायरी
• उदासी भी है ज़िन्दगी का हिस्सा,
ये भी गुज़र जाएगी, जैसे गुज़र गए ख़ुशियों भरे पल।
~ks siddiqui
इसे भी पढ़े 👉 सफर शायरी पढ़िए
इसे भी पढ़े 👉 पढ़िए इंतजार पर कहे गए बेहतरीन शेर
इसे भी पढ़े 👉 दोस्तों पर कहें गए बेस्ट दोस्ती शायरी पढ़िए
इसे भी पढ़ें👉 ख़ामोशी शायरी पढ़िए
इसे भी पढ़ें 👉 इंकलाब शायरी पढ़िए
इसे भी पढ़े 👉 विदाई शायरी पढ़िए
उदास जिंदगी शायरी 2 Line
• किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में।।
मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं।।
~अख्तर खान
उदासी अकेलापन शायरी
• उदासी आती है, जाती है, फिर से आती है,
इससे लड़ने की कोशिश नहीं, बल्कि उसे संभालने की कोशिश करो।
गंभीर शायरी
• मैं रोना चाहता हूँ ख़ूब रोना चाहता हूँ मैं।।
फिर उस के बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं।।
~फरहत अहसान
मत हो उदास शायरी
• दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है।।
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है।।
~कैसर उल जाफरी
Sad poetry in Hindi
• आज तो बे-सबब उदास है जी।।
इश्क़ होता तो कोई बात भी थी।।
~नासिर काजमी
Best udasi shayari / बेस्ट उदासी शायरी
• किसी ने फिर से लगाई सदा उदासी की।।
पलट के आने लगी है फ़ज़ा उदासी की।।
~साहिदा मजीद
इसे भी पढ़े 👉 हबीब जालिब के शेर पढ़िए
इसे भी पढ़े 👉 बशीर बद्र के बेहतरीन शेर पढ़िए
0 टिप्पणियाँ